Monday, Sep 25, 2023
-->
ekta kapoor audio tape leaks in pearl puri case sosnnt

पति-पत्नी की लड़ाई में फंसे Pearl Puri, Ekta Kapoor का ऑडियो लीक होते ही दिव्या ने बताई सच्चाई

  • Updated on 6/8/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नागिन 3' फेम टीवी के मशहूर एक्टर पर्ल वी पुरी (pearl v puri) इन दिखों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनके खिलाफ एक नाबालिग का रेप का मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं इस खबर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। ऐसे में टीवी जगत के कई सेलेब्स एक्टर के समर्थन में आगे आए। इस सूची में कंटेंट क्वीन एकता कपूर (ekta kapoor) का नाम भी शामिल है। 

 ‘नागिन 3’ फेम पर्ल वी पुरी के खिलाफ रेप का मामला हुआ दर्ज

Ekta Kapoor का ऑडियो लीक होते ही दिव्या ने बताई सच्चाई
अपने दोस्त का सपोर्ट कर रही एकता ने हाल ही में पीड़िता की मां से इस केस के सिलसिले में फोन पर बातचीत की जिसका एक ऑडियो टेप लीक हो गया है। इस ऑडियो में ये साफ सुनाई दे रहा है कि पीड़िता की मां कह रही हैं कि पर्ल पर लगे आरोप झूठे हैं जिसके बाद एकता उन्हें सभी का सामने आकर सच बताने की आग्रह कर रही हैं। सोशल मीडिया पर यह ऑडियो तेजी से फैल रहा है।

वहीं इस मामले पर अब दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने पूरी सच्चाई बताई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पीड़िता के माता-पिता की एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि ये शख्य अनिल डोंडे हैं और इस महिला का नाम एकता शर्मा है जो एक एक्ट्रस हैं। वहीं इनकी 5 साल की बेटी है जिसके शोषण का आरोप अनिल डोंडे ने पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) पर लगाया है। वहीं अनिल और एकता अलग हो चुके हैं और बेटी की कस्टडी के लिए केस लड़ रहे हैं।

ऐसे में अपनी बेटी की कस्टडी लेने के लिए अनिल ने दो साल पहले ही एकता शर्मा पर केस दर्ज करवाया था जहां उनका कहना था कि एकता एक एक्ट्रेस है और वह सेट पर अपने बेटी को भी लेकर जाती हैं। ऐसे में वहां के लीड एक्टर बच्ची का शोषण करते थे. ऐसे में बेटी अपनी मां के साथ ही सुरक्षित नहीं है। वहीं दिव्या ने आगे लिखा कि लिखती हैं, 'मुझे लगता है कि अनिल डोंडे को इस कहानी के फिल्मफेयर बेस्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड देना चाहिए। बता दें कि ये केस 2 साल पुराना है जब सीरियल 'बेपनाह प्यार' की शूटिंग हो रही थी। वहीं इससे एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था और बीते दो सालों से बेटी अनिल के पास है 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.