Monday, May 29, 2023
-->
ekta very romantic web series cold lassi aur chicken masala trailer launched

एकता की बेहद रोमांटिक वेब सीरीज 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' का ट्रेलर हुआ लॉन्च

  • Updated on 8/17/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  एक बार फिर एकता कपूर की बेहद रोमांटिक वेब सीरीज देखने के लिए तैयार हो जाइए। टीवी के दो लोकप्रिय अदाकार राजीव खंडेवाल और दिव्यांका त्रिपाठी वेब सीरीज 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' (Cold Lassi aur Chicken Masala) में एक साथ नजर आने वाले हैं। टीवी पर धूम मचा चुके इन दोनों अदाकारों की यह पहली वेब सीरीज है। इसका ट्रेलर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। जिसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री काफी जबरदस्त दिखाई गई है।

जज अहमद खान ने विशाल आदित्य सिंह को नच बलिये 9 के सेट पर कहा कबीर सिंह

Related image

राजीव छोटे पर्दे के उन लोकप्रिय अदाकारों में से एक हैं जो अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं। फिल्म 'प्रणाम' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग का लोहा मनवा चुके राजीव अब अपनी दमदार एक्टिंग को एकबार फिर एकता की वेब सीरीज के जरिए रोमांस के तड़के के साथ लोगों के बीच लाने जा रहे हैं। 

'छिछोरे' के नए गीत 'फिकर नॉट' के साथ अपने कॉलेज के दिनों को कीजिये याद

Related image

अब बात करते हैं 'ये हैं मोहब्बतें' (Yeh Hai Mohabbatein) से अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस दिव्यांका के किरदार के बारे में इस सीरीज में आप उनको एक जल्द गुस्सा हो जाने वाली शेफ के रूप में देखेंगे। राजीव भी इस शो में शेफ का किरदार निभा रहे हैं। यह पूरा शो इन दोनों शेफ्स की कहानी पर आधारित है। दो स्टूडेंट जो कॉलेज में एक साथ रहते हैं। धीरे-धीरे उन दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता है और दोनों शादी कर लेते हैं। फिर शुरू होती है हल्की-फुल्की नोक-झोंक जो कुछ समय बाद तलाक तक पहुंच जाती है। पर किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था और फिर दोनों 8 साल बाद एक बार फिर मिलते हैं। और फिर कहानी में आता है एक नया ट्विस्ट जो शो को और मजेदार बना देता है।  

14 साल बाद मुकेश खन्ना ने किया खुलासा, इस वजह से बंद हुआ था Shaktimaan

 

एकता कपूर के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में आपको एंटरटेममेंट के साथ रोमांटिक केमेस्ट्री के बीच प्यार परबान चढते दिखेगा तो वहीं दोनों की तकरार भी आपको देखने को मिलेेगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.