Thursday, Jun 08, 2023
-->
ektaa r kapoor throw a party for the success of freddy

एकता आर कपूर ने Freddy की सफलता के बाद दी शानदार सक्सेस पार्टी

  • Updated on 12/12/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में एकता आर कपूर ने फ्रेडी की शानदार सफलता के लिए मुंबई में एक पार्टी होस्ट की। एकता आर कपूर द्वारा अपने बैनर बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत निर्मित इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों और समीक्षकों से अच्छे रिव्यूज मिल रहे है। जबकि फ्रेडी एकता की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है, फिल्म हर तरफ से दर्शकों का भरपूर  प्यार हासिल कर रही है।

कंटेंट क्वीन के नाम से मश्हूर एकता ने हमेशा ही लोगों के साथ मिलकर जश्न मनाने में यकीन किया हैं।

ऐसे में उन्होंने हाल ही में एक सक्सेस पार्टी की मेजबानी की जिसमें फिल्म के कलाकारों के साथ-साथ इंडस्ट्री के उनके दोस्त पर फैमिली मेंबर्स भी शामिल हुए।

कास्ट के साथ-साथ परिवार और करीबी दोस्तों से सजी फ्रेडी की सक्सेस बैश में कार्तिक आर्यन, अलाया एफ, मौनी रॉय, रमेश तौरानी, मधु मंटेना, शशांक घोष, राजेश कृष्णन, आशुतोष गोवारिकर, नीलम कोठारी, समीर सोनी, अयंका बोस, मुकेश भट्ट, विशेष भट्ट, मुकेश छाबड़ा, मुराद खेतानी, रिधि डोगरा, अनीता हसनंदानी, रिधिमा पंडित, मुश्ताक शेख और बालाजी मोशन पिक्चर्स की सीओओ भाविनी सेठ सब मौजूद थे।

comments

.
.
.
.
.