Sunday, Dec 10, 2023
-->
elvish and urvashi starrer song hum to deewane teaser out

Elvish-Urvashi के सान्ग हम 'तो दीवाने का' टीजर Out, कुछ ही घंटो में मिल गए मिलियन व्यूज

  • Updated on 9/13/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव  इन दिनों उर्वसी रौतेला संग अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'हम तो दीवाने' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस एल्विश के गाने के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच दर्शकों की उत्सुक्ता बढ़ाते हुए गाने का टीजर रिलीज कर दिया है। जिसे खूब प्यार मिल रहा है। इतना ही नहीं टीजर को इतना पसंद किया गया है कि यूट्यूब पर इसे चंद घंटो में मिलियन व्यूज मिल गए हैं। 


एल्विश-उर्वशी के गाने का टीजर रिलीज
एल्विश ने अपने रोमांटिक सॉन्ग के टीजर को अपने जन्मदिन के दिन अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- जन्मदिन हमारा, तोहफा आप सभी को Systum हिला दो, गाना आया है हमारा।" टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। गाने में हर कोई एल्विश और उर्वशी की जोड़ी को पसंद कर रहा है। इतना ही नहीं वीडियो पर पूजा भट्ट का भी कमेंट आया है। जिसमें उन्होंने लिखा- ओह हो स्टार। वहीं, खुद उर्वशी ने भी कमेंट करते हुए लिखा- "मेरा हीरो।" 


कुछ ही घंटो में सोशल मीडिया पर छाया टीजर 
बता दें कि, एल्विश यादव और उर्वशी रोतेला का ये रोमांटिक सॉन्ग 14 सितंबर को रिलीज होगा।  लेकिन रिलीज से पहले ही गाना हर तरफ छा गया है। आलम ये है कि इसके टीजर को महज 10 घंटे में 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। इतना ही नहीं, ये ट्रेंडिंग नबंर 2 पर भी आ गया है। 

comments

.
.
.
.
.