Sunday, Jun 04, 2023
-->
enforcement directorate ed puts a notice at gaurav arya sushant death case anjsnt

Sushant death case: ED ने उठाया बड़ा कदम, ड्रग्स डीलर गौरव आर्या को भेजा समन

  • Updated on 8/28/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case)  में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी (ED) ने आज एक बड़ा कदम उठाया है। ईडी ने सुशांत केस में सामने आए ड्रग डीलर गौरव (Gaurav Arya) आर्या पर अपना शिकंजा कसते हुए उसे नोटिस भेज दिया है। ईडी ने गौरव को नोटिस भेजते हुए उसे 31 अगस्त को सुबह 11 बजे ईडी ऑफिस में हाजिर होने को कहा है। 

जया साहा ने किए कई खुलासे
इसके साथ ही आज ईडी ने रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा (Jaya Saha) का भी बयान दर्ज किया है। जया शाहा ने इस केस में आए ड्रग्स एंगल को लेकर कई खुलासे किए हैं।टैलेंट मैनेजर जया साहा ने ईडी ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने कभी भी CBD ऑयल जैसा कुछ किसी को सप्लाई नहीं किया है।

रिया के साथ चैट हुई थी वायरल
आपको बता दें कि जया साहा वही हैं जिनकी रिया के साथ चैट वायरल हुई थी। उस चैट में रिया और जया साहा के बीच कैनाबिस (गांजा) मिले ऑयल एक्सट्रेक्ट के बारे में बात हुई थीं, जिसे चाय या कॉफी में मिलाकर पीने की बात की गई थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

“A life half lived is death doubly done”- Wise words from my father @indrajitchakraborty607 🌸 PS- we #bengalis love writing ☺️ #rheality #runsinthefamily 📸 - @siddharth_pithani 🦋

जून 1, 2020 को 7:22पूर्वाह्न PDT बजे को Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) द्वारा साझा की गई पोस्ट

रिया ने किया था मुर्दाघर का दौरा, सुशांत के शव पर जाहिर किए थे अपने जज्बात!

14 जून को मिला था सुशांत का शव
14 जून को मुंबई में स्थित सुशांत के ब्रांदा वाले अपार्टमेंट में उनका शव मिला था। इस केस में मुंबई पुलिस जांच कर रही थी लेकिन सुशांत के परिवार के पटना में एफआईआर कराने के बाद से बिहार पुलिस ने भी इस केस में जांच शुरू कर दी। इसके बाद मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच तनातनी बढ़ने लगी जिसके बाद अब आखिरकार ये केस सीबीआई को ट्रांसफर किया जा चुका है। इसके साथ ही ईडी भी इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.