Monday, Mar 20, 2023
-->
entertainment industry also hopeful for the budget 2021 jsrwnt

भारी नुकसान झेल रही फिल्म इंडस्ट्री को भी आज बजट से उम्मीदें

  • Updated on 2/1/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए देश में बजट पेश होने वाला है। बजट सत्र 2021-2022 (Budget 2021) में हर किसी को उम्मीद है कि उन्हें इस बार राहत मिलेगी। ऐसे में अब फिल्म इंडस्ट्री को भी आज पेश होने वाले बजट से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। कोरोना की वजह से सालभर से मनोरंजन जगत ठप्प पढ़ा है। बड़े बजट की फिल्में बीच में अटकी हुईं हैं, वहीं सिनेमाघरों के मालिक भारी नुकसान झेल रहे हैं। 

दरअसल, मनोरंजन जगत जीएसटी और बजट में मनोरंजन टैक्स को कम करने की मांग लंबे समय से कर रहा है, लेकिन इस बार उम्मीदें ज्यादा हैं। मनोरंजन टैक्स ज्यादा होने का असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ता है। सिनेमाघरों की टिकट महंगी होने से आम आदमी फिल्म देखने नहीं जाते। जिसका सीधा असर फिल्म निर्माताओं और डिस्ट्रिब्यूटर्स पर पड़ता है।

फरवरी से 100% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर होगा जोर

कुछ दिनों पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से फिल्म अभिनेता व सांसद सनी देओल ने मुलाकात भी की थी। इस मुलाकात में उन्होंने मनोरंजन जगत की चिंताओं पर विचार किया था। वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया था कि उनकी चिंता पर ध्यान दिया जाएगा। मनोरंजन जगत जीएसटी, एक्साइज ड्यूटी और मनोरंजन टैक्स में कमी आने की उम्मीद कर रहा है।

ये सामान हो सकते हैं सस्ते
इस बार बजट से आम जनता को उम्मीद है कि फर्नीचर का कच्चा माल, तांबा भंगार, रबड़ के सामान और दूरसंचार के साधनों की कीमतों में कमी आएगी। इसके साथ ही पॉलिश किए गए हीरे, चमड़े के कपड़े और कालीन जैसी चीजों पर भी कस्टम ड्यूटी को कम किया गया तो इसकी मांग में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि कोलतार पिच और कॉपर स्क्रैप पर लगने वाले आयात शुल्क को कम करने की प्लानिंग चल रही है।

आज भी प्रियंका को इस चीज का है पछतावा, जब लोगों ने किया था उनका विरोध

ये सामान हो सकते हैं महंगे
अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी सूचना नहीं मिली है कि कौन- कौन से सामान महंगे होने वाले हैं लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और क्लॉथ ड्रायर जैसी चीजों पर टैक्स बढ़ सकता है। यानि कि अगर आप ये सामान खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसे बजट से पहले ही खरीद लें नहीं तो ये सामान आपको महंगे भी पड़ सकते हैं।

अनुष्का के बाद अब क्या प्रियंका चोपड़ा देने वाली हैं Good News? कहा- मुझे बहुत सारे बच्चे... 

बजट के लिए बनाया गया एक ऐप
इस बार बजट 2021 के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से आमजन बजट को सीधे मोबाइल पर देख सकेंगे। साथ ही बजट से जुड़े सभी अपडेट्स भी देख सकेंगे। इस ऐप में 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज भी रहेंगे। जिसमें वार्षिक वित्तीय विवरण,अनुदान की मांग आदि भी उपलब्ध रहेंगे। इस मोबाइल ऐप में डाउनलोड, प्रिंट, सर्च, जूम इन और आउट, स्क्रॉलिंग आदि लिंक भी लोगों को देखने को मिलेंगे। मालूम हो कि यह ऐप एनआईसी ने तैयार किया है। मोबाइल ऐप में हिंदी और अंग्रेजी की सुविधा भी मिलेगी। वहीं वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद सारे दस्तावेज भी देखे जा सकते हैं।

यहां पढ़े बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

आप सभी को एक बार फिर से हंसाने आ रहा है Sony SAB का शो वागले की दुनिया

फरवरी से 100% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर होगा जोर

आज भी प्रियंका को इस चीज का है पछतावा, जब लोगों ने किया था उनका विरोध

अनुष्का के बाद अब क्या प्रियंका चोपड़ा देने वाली हैं Good News? कहा- मुझे बहुत सारे बच्चे... 

लॉकडाउन में सैलून जाकर बाल कलर करवाने पर ट्रोल हुई प्रियंका चोपड़ा, अब मैनेजर ने दी सफाई 

क्रिसमस पर प्रियंका ने पहना इतना महंगा Jacket, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश 

सोशल मीडिया पर छाया प्रियंका चोपड़ा का करवा चौथ लुक, निक ने कहा- I love You 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.