Monday, Oct 02, 2023
-->
entertainment journalist guild of india decide to boycott kangana s film

पत्रकार से बदतमीजी करना कंगना को पड़ा भारी, मीडिया ने किया उनकी फिल्म को बायकॉट

  • Updated on 7/10/2019

नई दिल्ली टीम डिजिटल। कंगना रनौट (Kangana ranaut) और उनकी बहन रंगोली (Rangoli) बॉलीवुड में हर किसी से झगड़ा मोल ले रहीं हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर रंगोली हर किसी को खरी-खोटी सुनाती रहती हैं, वहीं कंगना भी बहन का पूरा सपोर्ट करती हैं। लेकिन इस बार कंगना और रंगोली को मीडिया से बदसलूकी करना भारी पड़ गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार से की थी बदसलूकी 
हाल ही में जजमेंटल है क्या (Judgemental hai kya) के एक गाने के लॉन्च पर पहुंची कंगना ने एक रिपोर्टर के साथ बदतमीजी की थी, जिस कारण Entertainment Journalist' Guild of India नाम की संस्था ने कंगना की फिल्म को पूरी तरह से बायकॉट करने का फैसला किया है।

प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कंगना ने एक पत्रकार को खरी खोटी सुना दी थी, जिसके बाद उनकी बहन रंगोली ने भी मीडियो के खिलाफ ट्विटर पर काफी कुछ बुरा-भला लिखा था। वहीं इस पूरे मामले पर गिल्ड ऑफ इंडिया ने फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta kapoor) को लेटर लिखा है जिसमें फिल्म को पूरी तरह से बायकॉट करने और इसे कोई भी मीडियो कवरेज नहीं देने की बात कही गई है।

एकता कपूर को भेजा गया नोटिस 
इस लेटर की सब्जेक्ट लाइन में कंगना रनौत की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के गाने के लॉन्च इवेंट में उनके द्वारा किए गए अनुचित बर्ताव की निंदा करने की मांग की गई है। लेटर में लिखा गया है कि आपकी टीम ने हमसे अंधेरी में आयोजित आपके एक इवेंट को आकर कवर करने की रिक्वेस्ट की गई थी। इस इवेंट में कंगना रनौत जो कि राजकुमार राव के साथ थीं, हमारे एक पत्रकार पर बुरी तरह भड़क उठीं, बावजूद इसके कि उसका सवाल पूरा भी नहीं हुआ था।

लेटर में लिखा है कि क्योंकि आप उस इवेंट में खुद मौजूद थीं तो आप जाहिर तौर पर इस मामले से पूरी तरह वाकिफ हैं। हम आपसे इस मामले पर एक लिखित स्टेटमेंट और कंगना द्वारा किए गए बर्ताव की निंदा की मांग करते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.