Friday, Dec 08, 2023
-->
ex girlfriend alia bhatt to varun dhawan these celebs give best wish to kiara sidharth

Ex गर्लफ्रैंड आलिया समेत इन सितारों ने दी सिद्धार्थ और कियारा को शादी की बधाई

  • Updated on 2/8/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के सबसे फेवरेट लव बर्ड्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बीते कल धूमधाम से एकदूजे संग सात फेरे ले लिए हैं। राजस्थान के ग्रैंड सूर्यगढ़ पैलेस में कियारा और सिद्धार्थ ने बेहद ही शाही अंदाज में शादी रचा ली है। इस खुशी के मौके पर बॉलीवुड जगत के तमाम सितारे नए नवेले जोड़े को शादी की ढ़ेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ की एक्स गर्लफ्रैंड आलिया भट्ट ने भी उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी है। 

आलिया भट्ट ने दी सिद्धार्थ और कियारा को शादी की बधाई
सिद्धार्थ और कियारा बीते कल शादी के जन्म-जन्म के बंधन में बंध गए हैं। वहीं जब से कपल ने अपनी वेंडिग फोटोज शेयर की हैं तभी से लोग उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं। बता दें कि सिद्धार्थ की एक्स गर्लफ्रैंड आलिया भट्ट ने भी सिड-कियारा को बेस्ट विशेज दी हैं। आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा "आप दोनों को बधाई।"

वरुण धवन ने भी सिड और कियारा की फोटोज शेयर करते हुए उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं करण जौहर ने नए कपल को शादी की बधाई देते हुए उनके लिए एक प्यार सा नोट भी लिखा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)


विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना , कैटरीना कैफ, भूमि पेडनेकर से लेकर आथिया शेट्टी समेत कई फिल्मी हस्तियों ने सिद्धार्थ और कियारा को जीवन के नए अध्य़ाय की शुरुआत करने पर ढ़ेर सारी बधाईयां दी हैं। वहीं शादी की फोटोज देखकर फैंस भी काफी खुश हैं और लगातार दोनों को बेस्ट विशेज दे रहें हैं।

7 फरवरी को एक दूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा
बता दें कि, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी की शादी 7 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से संपन्न हुई है। जहां 5 फरवरी को कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरु हुए थे। इस शादी में सिद्धार्थ-कियारा के परिवार और दोस्त शामिल हुए थें। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.