Thursday, Sep 28, 2023
-->
ex pornstar mia khalifa reveals spending 13 thousand dollars on her breast

मिया खलीफा ने किया खुलासा: असली नहीं है उनकी ब्रेस्ट

  • Updated on 12/17/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पोर्नहब (Pornhub) की मशहूर एडल्ट स्टार रह चुकी मिया खलीफा (Mia Khalifa) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है उनका एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में वो बता रही हैं कि उन्होंने अपने अंदर कई बदलाव किए थे। 

दरअसल, मिया खलीफा ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने ब्रेस्ट्स की सर्जरी करवाई थी। इस खुलासे के बाद से फैंस और यूजर्स हैरान रह गए हैं। वीडियो को 7.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।

इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स मजाक बना रहे हैं। मिया के खिलाफ आलोचना कर रहे हैं। वीडियो में मिया अपनी 'भविष्य' में होने वाली बेटी (काल्पनिक) से कह रही हैं कि उसे अपनी फेमस मां जैसा दिखने के लिए काफी पैसों की जरूरत होगी। मम्मी ने अपने ब्रेस्ट पर 13 हजार डॉलर (लगभग 9,91,004.95 रुपये) और नाक पर 15 हजार डॉलर (लगभग 11,43,318.75 रुपये) खर्च किए थे। तो तुम्हें अभी से पैसे बचाने शुरू कर देने चाहिए।

कुछ ही दिन पहले मिया का पति से तलाक हो गया था। पिछले साल ही खबरें थी कि मिया ने शादी कर ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपने पति रॉबर्ट सैंडबर्ग के साथ बेडरूम में नजर आ रही थी। उन्होंने बाथ टॉवल पहना हुआ था। मिया मस्ती के मूड में नजर आ रही थीं। वहीं रॉबर्ट सोफे पर आलस के मूड में नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट में मिया ने लिखा था कि "मेरे पति एक जरूरी कर्मचारी होने के बावजूद भी अपनी छुट्टी के दिन पर मेरे साथ हैंगआउट कर रहे हैं।" इंटरनेट पर इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा था और इसपर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं। 

बता दें, मिया खलीफा की ये दूसरी शादी है। इससे पहले फरवरी 2011 में उन्होंने अपने हाई-स्कूल बॉयफ्रेंड से शादी की थी। 2014 से लेकर 2015 के बीच मिया खलीफा एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थीं। 

comments

.
.
.
.
.