Thursday, Mar 23, 2023
-->
exclusive interview politician has responsibility anup soni anjsnt

Exclusive Interview: राजनेता के ऊपर होती है जिम्मेदारी- अनूप सोनी

  • Updated on 1/27/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी इंडस्ट्री के नामचीन चेहरों में से एक अनूप सोनी (Anup Soni) ने हाल ही में रिलीज हुई अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज तांडव में अपनी एक्टिंग से हर किसी को चौका दिया। इसी वेबसीरीज को लेकर अनूप सोनी ने नवोदयटाइम्स/पंजाब केसरी  से खास बातचीत की...

तांडव की टीम है क्रिएटिव
जब ये सीरीज मुझे ऑफर हुई तो मुझे लगा कि ये काफी बड़ा प्रोजेक्ट है। इस सीरीज में कई मंझे हुए एक्टर है ऐसा कहे कि डायरेक्टर से लेकर तांडव की पूरी टीम क्रिएटिव थी। इनके साथ काम करने में काफी मजा आएगा और जब मुझे रोल ऑफर हुआ तो डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि रोल काफी अच्छा है। इसलिए मैंने बिना वक्त गंवाए इस सीरीज के लिए हामी भर दी।

तांडव के बाद सोशल मीडिया पर दिखा Amazon का विरोध,यूजर्स ने कहा - #HinduBoycottAmazon

राजनेता के ऊपर होती है जिम्मेदारी
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अनूप ने कहा कि  इस सीरीज में मैंने एक ऐसे पार्टी के मिनिस्टर का किरदार निभाया है जो सीधे- सीधे बात करने में विश्वास रखता है। इस किरदार को करते हुए मुझे समझ में आया कि एक राजनेता होना आम बात नहीं है। उससे ऊपर जनता की जिम्मेदारी होती है। 

'तांडव' की टीम को सुप्रीम कोर्ट से मिली फटकार, गिरफ्तारी से बचाने की याचिका की खारिज

शूटिंग के बाद जिम में होती थी हमारी पूरी टीम
सीरीज का नाम तांडव है और हमारी पूरी टीम ने इस सीरीज में काफी तांडव मचाया है लेकिन सबका तरीका अलग है। जो सीरीज में दर्शकों ने बखूबी दिखा। शूटिंग के दौरान हम सभी ने काफी फन किया। एक किस्से के बारे में बताते हुए कहा कि शूटिंग खत्म होने के बाद हम रोजाना होटल में आ जाते थे लेकिन खास बात ये थी कि हम कभी भी अपने कमरे में नहीं मिलते थे। हमारी पूरी टीम को फिटनेस की फ्रिक थी इसलिए होटल आते ही हम सभी जिम में भाग जाते थे और वहां पर एक- दूसरे को टिप्स देते थे कि ऐसे जिम करो।

'तांडव' पर बरसी कंगना, बोलीं- 'जानबूझकर ऐसे सीन रखे, अल्लाह का मजाक उड़ाने की है हिम्मत

बनना चाहते हैं क्रिमिनल वकील
अपने करियर की जर्नी के बारे में बात करते हुए अनूप ने बताया कि उनका एक्टिंग सपना था लेकिन इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की। उन्होंने एनएसडी में 3 साल की एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। उसी ट्रेनिंग का फल है कि जो मेरा ये सपना पूरा हो गया। अब मैं आज ताडंव जैसी सीरीज में एक अहम भूमिका निभा रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि मुझे अगर कभी मौका मिला कुछ करने का तो मैं एक क्रिमिनल वकील बनना चाहता हूं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.