Saturday, Jun 10, 2023
-->
exe-wife-sussanne-khan-wished-hrithik-roshan-on-his-44th-birthday

तलाक के बाद भी कम नहीं हुआ प्यार, रितिक के बर्थडे पर एक्स-वाइफ ने किया ऐसे Wish

  • Updated on 1/10/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज बॉलीवुड के सुपर डांसर और अभिनेता रितिक रोशन का 44वां जन्मदिन हैं। 10 जनवरी 1974 को जन्में रितिक बॉलीवुड एक्टर रितिक और सुजैन भले ही 2014 में तलाक लेकर अलग हो चुके हैं, लेकिन आज भी दोनों के बीच खास कनेक्शन है। रितिक के जन्मदिन के मौके पर सुजैन ने सोशल मीडिया पर मुबारकबाद दी है।

B'day special: रितिक के ये गाने कर देते हैं थिरकने पर मजबूर

सुजैन ने रितिक के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए लिखा, 'तुम हमेशा.. हमेशा मेरी जिंदगी की रोशनी बने रहोगे.. जन्मदिन मुबारक'

 

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on

आपको बता दें कि दोनों ने साल 2000 में शादी की थी। 14 साल की शादी टूटने के कुछ समय बाद ही दोनों फिर से साथ नजर आने लगे। रितिक और सुजैन के दो बेटे (ह्रहान और ह्रदान) हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.