Sunday, Jun 11, 2023
-->
fabulous life of bollywood wives reality tv series aljwnt

'फैब्युलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाईव्स' सोशल मीडिया पर मचा रही है हंगामा, जानिए क्या है खास!

  • Updated on 12/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गिल्टी को मिलने वाली सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद, धर्माटिक एंटरटेनमेंट की 'फैब्युलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाईव्स' (Fabulous Life of Bollywood Wives) ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल पैदा कर दी है। नेटफ्लिक्स पर चलने वाली यह रियलिटी टीवी सीरिज़ चार बॉलीवुड पत्नियों-महीप कपूर, नीलम कोठारी सोनी, सीमा खान और भावना पांडे का अनुसरण करती है और उनकी जिंदगी,  बच्चों और उनके कारोबार को चलाते हुए उनकी दुनिया की एक झलक दिखाती है।

यह शो ऑनलाइन रिलीज होने के बाद से अब तक ट्रेंड कर रहा है और युवाओं से जुड़ने में कामयाब रहा है। जैसे प्रॉमिस किया था वैसे ही बॉलीवुड पत्नियों और उनकी जीवन शैली के बारे में उल्लेख किया  है । हालांकि श्रृंखला का मुख्य आकर्षण उनकी बीच की गहरी दोस्ती और समारोह है। 

हिना खान Maldives के बीच पर कुछ यूं कर रही हैं Chill, फोटोज हुईं वायरल

करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित इसमें खुद करण (Karan Johar), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), गौरी खान (Gauri Khan), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने कैमियो किया है।

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.