Wednesday, Mar 22, 2023
-->
fabulous lives of bollywood wives become top trending show in india anjsnt

भारत में Top Trending शो बना Fabulous Lives of Bollywood Wives

  • Updated on 12/2/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इस वक्त 4 महिलाओं की  कहानी के साथ नेटफ्लिस पर स्ट्रीम हुई फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स (Fabulous Lives of Bollywood Wives) को पूरे विश्व में काफी पसंद किया जा रहा है। भारत में तो ये सीरीज पहले नंबर पर है। 

27 नवंबर को रिलीज हुई इस सरीज में बॉलीवुड स्टार की पत्नियों के लैविश लाइफस्टाइल को दिखाया गया है। करण जौहर की इस सीरीज को शुरुआत में मिली जुली प्रतिक्रिया भी मिली है लेकिन अब इसको बहुत पसंद किया जा रहा है।

नजर आए ये सितारें
यह शो 27 नवंबर को Netflix पर रिलीज हो चुका है। यह बेहद दिलचस्प है यह बॉलीवुड अभिनेताओं सीमा खान, महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कोठारी सोनी की पत्नियों के जीवन में अधारित है। इसमें शाहरुख खान, गौरी खान अनन्या पांडे, संजय और समीर गेस्ट अपिरिएंस में हैॆ। 

पढ़ें ये महत्वपूर्ण खबरें-

 

comments

.
.
.
.
.