Thursday, Jun 01, 2023
-->

Video: 'सेक्स चैट विद पप्पू एंड पापा' में फैजल खान भी आए नजर

  • Updated on 8/4/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। वेब सीरीज 'सेक्स चैट विद पप्पू एंड पापा' की एक और सीरीज आ गई है। खास बात ये है कि इसमें फैजल खान भी हैं। 

वेब सीरीज 'सेक्स चैट विद पप्पू एंड पापा' की कहानी वत्स परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें कई ऐसे सवालों को उठाया गया है जिनपर आमतौर पर समाज में बात नहीं की जाती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जरीन खान का ये कंडोम Ad!

आनंद तिवारी, कबीर साजिद, संजीदा शेख, अलका अमीन और सचिन पिलगांवकर द्वारा अभिनीत श्रृंखला यशराज फिल्म्स के युवा प्रभाग 'वाई-फिल्म्स' के प्रमुख आशीष पाटिल द्वारा निर्देशित है। यह उनका पहला निर्देशन है।

रणवीर सिंह ने साझा किया Sex एजुकेशन से जुड़ा ये मजेदार वीडियो, देखें

फैसल ने एक इंटरव्यू में कहा, 'जब मुझे इस श्रृंखला का प्रस्ताव मिला था तो मैं थोड़ा हिचक रहा था, क्योंकि मैंनें इससे पहले कभी इस तरह की सीरीज में काम नही किया। आशीष पाटिल ने इसमें कदम रखा और मुझ पर विश्वास रखा। यह अद्भुत और एजुकेशनल सीरीज है। सभी इसे देखेंगे और इससे सीखेंगे भी।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…

comments

.
.
.
.
.