Monday, May 29, 2023
-->
faissal khan on brother aamir khan divorce and his decision to not marry sosnnt

Aamir Khan के तलाक पर भाई फैजल का बड़ा बयान, कहा- 'गर्लफ्रेंड महंगी पड़ती है और बीवी...'

  • Updated on 8/25/2021

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। बॉलीवुड के मिस्ट पर्फेक्निस्ट आमिर खान (aamir khan) के छोटे भाई फैजल खान (faizal khan) बहुत जल्द फिल्मों में वापसी करने वाले हैं। फैजल खान फिल्म 'फैक्टरी' (Faactory) से सालों बाद फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं। फिल्म 3 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फैजल का फिल्मी करियर अपने भाई आमिर की तरह सफल तो रही रहा लेकि अब वह एक बार फिर इंडस्ट्री में अपना पैर जमाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वहीं 'फैक्टरी' में फैजल ने एक्टिंग के साथ ने फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। 

Aamir Khan didn't know that his brother Faisal Khan is making his  directorial debut with 'Factory'

हाल ही में जब फैजल खान ने उनकी शादी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'बदकिस्मती से मैंने इतना पैसा नहीं कमाया कि मैं बीवी के खर्चे उठा सकूं। मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है क्योंकि इसमें बहुत खर्चा होता है। एक बीवी तो और भी महंगा पड़ता है। पिक्चर हित तो लड़की ढूंढना शुरू करूं।'

इसके अलावा जब उनसे आमिर खान और किरण राव के तलाक के बारे में भी पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर टिप्पणी करने से मना कर दिया कि 'मेरी पिछली शादी तो चल नहीं पाई तो मैं किसी को उनकी पर्सनल लाइफ पर सलाह नहीं दे सकता।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.