Saturday, Jun 10, 2023
-->
family clarifies no 50 crore home or expensive gift gets in athiya kl rahul wedding

सुनील शेट्टी ने Athiya-KL Rahul को शादी में नहीं दिया 50 करोड़ का घर, हुआ बड़ा खुलासा

  • Updated on 1/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी की शादी पिछले हफ्ते के एल राहुल के साथ धूमधाम से हो गई है। जिसके बाद कपल की शादी के फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। इसके साथ यह खबर भी मीडिया में काफी तेजी से फैली कि आथिया और राहुल को शादी में काफी मंहगे तोहफे मिले हैं। जिसको लेकर अब शेट्टी परिवार का रिएक्शन सामने आ गया है।  

आथिया और राहुल को शादी में मिले मंहगे गिफ्ट्स !
बता दें कि आथिया और राहुल की शादी के बाद यह खबर सामने आई थी कि आथिया के पापा यानी सुनील शेट्टी ने अपनी लाड़ली बिटिया और दामाद को 50 करोड़ का अपार्टमेंट गिफ्ट में दिया है। वहीं मंहगी गाड़ियां, बाइक्स, परफ्यूम, घड़ियां, आदि भी तोहफे में मिलने की खबर सुर्खियों में छाई रही थी। 

फैमिली ने दिया रिएक्शन
अब सुनील शेट्टी की फैमिली ने इस बात का साफ तौर पर खंडन किया है। उनका कहना कि महंगे गिफ्ट्स को लेकर जो खबरें सामने आ रहीं है वो सभी निराधार हैं। इसके बाद फैमिली ने मीडिया से यह रिक्वेस्ट की कि इस तरह की खबरों को बताने से पहले परिवार से पहले सुनिश्चित कर लें कि वह सही या नहीं।  

पिछले हफ्ते हुई शादी
एक्ट्रेस आथिया और क्रिकेटर के एल राहुल पिछले हफ्ते ही शादी के बंधन में बंध गए हैं। यह शादी बहुत ही सीक्रेट तरीके से सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फॉर्महाउस पर हुई थी। इस शादी में नो फोन पॉलिसी रखी गई थी। आथिया और राहुल पिछले चार सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे। 
 

comments

.
.
.
.
.