नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ में जल्द ही विजयनगर का राजकाज कृष्णदेवराय (मानव गोहिल) की रानियां देखेंगी। अब तक सफलतापूर्वक 500 एपिसोड पूरे कर चुके इस शो को अपनी रोचक कहानी और विविध किरदारों की वजह से दर्शकों का काफी प्यार और सपोर्ट मिला है। यह शानदार शो अपने आगामी एपिसोड में एक दिलचस्प मोड़ लेने वाला है, जहां कृष्णदेवराय अपने साम्राज्य का सारा कार्य अपनी रानियों को सौंप देंगे।
कृष्णदेवराय क्यों देना चाहते हैं रानियों को इतनी बड़ी जिम्मेदारी
कृष्णदेवराय अपनी अनुपस्थिति में राज्य की चिंता को देखते हुए अपनी रानियों को राज्य के राजनीतिक मुद्दों के बारे में प्रशिक्षित करने का निर्णय लेते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर वह जिम्मेदारी उठा सकें। वहीं दूसरी तरफ रानियां इतनी बड़ी जिम्मेदारी उठाने से इनकार कर देती हैं। वह कहती हैं कि विजयनगर जैसे संपन्न राज्य का शासन चलाने की इच्छा उनके अंदर नहीं है। जब उनकी ये कोशिशें व्यर्थ चली जाती हैं तो कृष्ण्देवराय एक अलग तरह का तरीका अपनाने का फैसला करते हैं। वह नगर की जिम्मेदारी रानियों के कंधों पर डालकर राज्य छोड़कर चले जाते हैं। सत्ता की महान ताकत अपने साथ बहुत बड़ी जिम्मेदारी लेकर आती है। इसके आगामी एपिसोड्स में विजयनगर में नयी सरकार ‘महारानियों की सरकार’ आने वाली है।
क्या रानियां इतनी बड़ी जिम्मेदारी उठा पायेंगी?
कृष्णदेवराय की भूमिका निभा रहे मानव गोहिल ने कहा, ‘’आगामी एपिसोड का कॉन्सेप्ट मुझे वाकई बहुत पसंद आया और मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को विजयनगर की नयी सरकारराज पसंद आयेगी। मुझे ऐसा लगता है कि ऐसी कोई चीज नहीं है, जिसे महिलाएं नहीं कर सकती हैं या जिसकी जिम्मेदारी नहीं उठा सकती हैं। मुझे रानियों पर पूरा भरोसा है कि वह राज्य को सफलतापूर्वक चलायेंगी और महत्वपूर्ण निर्णय लेंगी। अब तक के सपोर्ट करने के लिये मैं अपने दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।‘’
क्या कहना है शो के स्टार कास्ट का
चिन्नादेवी की भूमिका निभा रहीं, सोनिया शर्मा कहती हैं, ‘’विजयनगर साम्राज्य में जल्द ही महिलाओं का शासन होगा और जब मुझे आगामी एपिसोड्स के बारे में पता चला तो मैं काफी उत्साहित हो गयी थी। हम सबको इस सीक्वेंस की शूटिंग करने में मजा आया। रानी के रूप में मेरे किरदार के लिये राजनीतिक मसलों की जिम्मेदारी उठाना बिलकुल नया है। यह हमारे दर्शकों के लिये काफी रोमांचक होने वाला है। दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार रहेगा कि आगे उन्हें क्या देखने को मिलेगा क्योंकि यह बेहद प्रगतिशील और सशक्त कॉन्सेप्ट है।‘’
तिरूमलंबा की भूमिका निभा रहीं प्रियंका सिंह ने कहा, ‘’कृष्णदेवराय ने अपनी सारी जिम्मेदारियां रानियों के कंधों पर छोड़ दी है। आगामी एपिसोड में दर्शकों को नई सरकार के शासन में विजयनगर की एक झलक देखने को मिलेगी। महिलाओं के दृष्टिकोण से विजयनगर के शासन को देखना बेहतर अनुभव होगा। मुझे इसकी स्क्रिप्ट पसंद आयी और मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है। हमें इतना सारा प्यार देने के लिये मैं अपने दर्शकों का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगी और हम उनका मनोरंजन करने की दिशा में ऐसे ही काम करते रहेंगे।‘’
‘तेनाली रामा’ में देखिये, रानियों को विजयनगर की बागडोर अपने हाथों में लेते हुए और उस पर शासन करते हुए, हर सोमवार-शुक्रवार, शाम 7.30 बजे केवल सोनी सब पर।
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 350...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...