Tuesday, Dec 12, 2023
-->
Famous YouTuber Armaan Malik became father again, first wife Payal gave birth to twins

फेमस य़ूट्यूबर Armaan Malik फिर बने पिता, पहली पत्नि Payal ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

  • Updated on 4/26/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक के घर एक बार फिर बच्चों की किलकारियां गूंजी है। दूसरी पत्नि कृतिका मलिक के बाद अब पहली पत्नि पायल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। अरमान ने इस खुशखबरी को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

 

पायल मलिक ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म
अरमान मलिक ने अपने इंस्ताग्राम पर हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनका पूरा अरमान मलिक के साथ पहली पत्नि कृतिका और बेटा चिरायु बैठा हुआ नजर आ रहा है। वहीं, पालय बेड पर लेटी हुई हैं। फोटो शेयर करते हुए अरमान ने कैप्शन में लिखा है- "आखिराकर पायल मां बन गई, गेस करिए?" हालांकि, अभी तक अरमान ने अपने बच्चों का जेंडर रिवील नहीं किया है। 

डिलवरी डेट से पहले दिया बच्चों को जन्म 
बता दें कि, कुछ दिन पहले पायल ने बताया था कि उनकी डिलीवरी 1 मई को होनी है, जिसे बढ़ाकर वो 5 मई करेंगी क्योंकि उस दिन उनके बड़े बेटे चिरायु का भी बर्थडे हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया और नौवें महीने लगते ही पायल की डिलवरी हो गई है। अब फैंस बेसब्री से पायल के दोनों बच्चों को देखने के लिए उत्सुक हैं। 

comments

.
.
.
.
.