Wednesday, May 31, 2023
-->
famous YouTuber Bhuwan Bam''s new web series trailer out

फेमस यूट्यूबर Bhuwan Bam की नई वेब सीरीज 'ताजा खबर' का मजेदार ट्रेलर आउट

  • Updated on 12/14/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फेमस यूट्यूबर भुवन बाप किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपनी वाइन्स के जरिए वह  लाखों दिलों पर राज करते हैं। फैंस को उनकी वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है। भुमन यूट्यूब पर अलग -अलग कैरेक्टर्स को लेकर फनी वीडियो बनाते है जो उनके फैंस को काफी ज्यादा पंसद आती है। वहीं अब भुमन बाम ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यूट्यूबर की नई वेब सीरीज 'ताजा खबर' जल्दी ही प्रीमियर होने वाली है। जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 

ऐसा है ट्रेलर 
ट्रेलर में भुवन बाम  कहते नजर आ रहे हैं, मुंबई का किंग, वडाला का वोल्फ, थाणे का टाइगर, चेम्बूर का चीता....वसंद गावड़े'। जिसके बाद सीरिज में उनके किरदार से पर्दा उठता है और उनके परिवार की झलक भी देखने को मिलती है। ट्रेलर कॉमेडी, इमोशंस, एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। 

कुछ ऐसी है सीरिज की कहानी
बता दें कि सीरिज में भुमन बाम वंसत गावड़े का के किरदार में नजर आएंगे। जो एक सफाई कर्मचारी है और ज्यादातर समय वह अमीर और सक्सेस होने का सपना देखता है। लेकिन उसे अपनी एक अद्धुत शक्ति के बारे में पता चलता है जिसके जरिए वह आने वाले समय में होने वाली चीजो के बारे में पहले से ही पता चल जाता है। इसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। 

इस दिन होगी रिलीज 
इस सीरिज को  हिमांक गौर ने निर्देशित किया है। जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 6 जनवरी, 2022 को  रिलीज होगी। सीरिज में भुमन बाम अलावा श्रिया पिलगांवकर, महेश मांजरेकर, जेडी चक्रवर्ती, देवन भोजनी, शिल्पा शुक्ला और नित्या माथुर जैसे कलाकार नजर आएंगे। 

comments

.
.
.
.
.