Wednesday, Sep 27, 2023
-->
Fan proposed Salman Khan for marriage, Dabangg Khan replied in this style

फैन ने Salman Khan को शादी के लिए किया प्रपोज, दंबग खान ने इस अंदाज में दिया जवाब

  • Updated on 4/26/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान कि मच अवेटड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। तभी से फिल्म चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं, इन दिनों सलमान खान दुबई गए हुए हैं। जहां उन्होंने लाइव इवेंट किया है, जहां से दबंग खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

फीमेल फैन ने सलमान को किया प्रपोज
वायरल हुए वीडियो में सलमान खान को एक फैन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है। दरअसल, सलमान जब स्टैज पर वॉक करते हुए फैन्स के साथ सेल्फी ले रहे थे। इसी बीच ऑडियंस में बैठी एक फैन चिल्लाते हुए कहती हैं, "सलमान मुझसे शादी कर लो।" इस पर सलमान ने भी चलाकी दिखाते हुए पब्लिक में बैठे एक शख्स की ओर इशारा करते हुए कहा- "आपकी शादी उनसे करा दूं मैं।"

इसके बाद उनकी एक और फैन भीड़ से कहती हैं कि, "सलमान शादी नहीं करनी है, कभी नहीं करनी है।" इसपर मजाकिया अंदाज में फिर से सलमान जवाब देते हुए कहते हैं, "नहीं करनी है कभी नहीं करनी है।" 

 

ये हैं सलमान की अपकमिंग फिल्म 
वर्क फ्रंट की बात करें तो किसी का भाई किसी की जान के बाद सलमान खान की फिल्म अब स्पाई एजेंट फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे। फिल्म में भाईजान के साथ कटरीना कैफ लीड रोल में हैं। इन दोनों के साथ अगले पार्ट में इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।  


 

comments

.
.
.
.
.