Sunday, Dec 10, 2023
-->
fans have started assuming that siddharth malhotra and kiara advani are dating

अफेयर की खबरों के बीच एक साथ स्पॉट हुए कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा

  • Updated on 1/6/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth malhotra) को लेकर खबरें आ रही हैं की वह एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (kiara advani) को डेट कर रहे हैं। बता दें न्यू ईयर के मौके पर भी दोनों सितारों को एक साथ स्पॉट किया गया। बता दें दोनों स्टार्स ने एक ही जगह की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं। उन्हें देखकर फैंस कयास लग रहे हैं की पक्का दोनों ही स्टार्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Walking safari 🦒 #OneWithNature

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on Jan 2, 2020 at 11:19pm PST

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Starting the year with soaking up the morning sun ☀ Mother Nature at its best!

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on Jan 3, 2020 at 9:11pm PST

ये होंगे सिद्धार्थ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो 2019 में कियारा की दो फिल्में रिलीज हुई कबीर सिंह और गुड न्यूज। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म शेरशाह में नजर आएंगे। ये फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित होगी। फिल्म का निर्देशन विष्णु वरधान कर रहे हैं और ये फिल्म साल 2020 में रिलीज की जाएगी।

Image result for kiara advani birthday pics

बर्थडे पर सिद्धार्थ के साथ दिखी अलग बॉन्डिंग 
बता दें कुछ समय पहले कियारा ने अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। अपने बर्थडे के मौके पर कियारा ने सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी जिसमें वो बेहद अट्रेक्टिव लग रही थीं। अपने बर्थडे पर कियारा ने शानदार पार्टी का आयोजन मुंबई में ही किया जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार उनके बर्थडे बेश के लिए शामिल हुए। वहीं कियारा काफी खुश नजर आई और उनकी इस खुशी की वजह एक्टर सिद्धार्थ थें।

#Viralvideo: 'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस कियार ऑटो रिक्शा में आईं नजर, वीडियो हुआ वायरल

बर्थडे के दौरान कई सेलिब्रिटी के बीच कियारा के साथ सिद्धार्थ का बॉन्ड अलग ही नजर आया। जब मीडिया ने सिद्धार्थ औक कियारा को साथ फोटो खिचंवाने को कहा तो दोनों साथ खड़े हुए और पोस देने लगे। वहीं सिद्धार्थ के साथ खड़ी कियारा काफी खुश लग रही थीं। जब वो सिद्धार्थ के साथ पोस दे रही थीं तो उनके चेहरे की खुशी कुछ और ही बया कर रही थी। वहीं उनकी ये खुशी सबने नोटिस की। 

comments

.
.
.
.
.