Thursday, Jun 08, 2023
-->
fans react to pathaan deleted scenes added in digital version

OTT पर छाई शाहरुख की 'पठान', Deleted सीन्स को देख खुशी के झूम उठे फैंस

  • Updated on 3/22/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) का क्रेज लोगों के बीच अब भी देखने को मिल रहा है। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब फिल्म को ओटिटि पर रिलीज किया गया है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

OTT पर छाई पठान
फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है। वहीं रिलीज होती ही सोशल मीडिया पर पठान दोबारा से छा गई है। दरअसल, ओटीटी पर फिल्म के डिलीट सीन्स को भी दिखाया गया है, जिसे देखकर फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं है। 

इसके अलावा एक फैन ने पठान के ओटीटी पर रिलीज होने पर सर्वर क्रैश होने की बात भी जाहिर की है, जिसे सुनकर फिल्म की कास्ट को एक बार खुशी होने वाली है।  

पठान' ने रचा इतिहास
बता दें कि 'पठान' शाहरुख के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। 'पठान' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए इतिहास रचा है। इसी के साथ पठान पहली हिंदी फिल्म है, जिसने ग्रॉस कलेक्‍शन 1000 करोड़ कमा डाले हैं। हालांकि, 1000 करोड़ रुपये पार करने के बाद पठान अभी भी कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। इनमें शामिल है एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर, आमिर खान की दंगल, प्रभास की बाहुबली 2 और केजीएफ 2। 

comments

.
.
.
.
.