Friday, Sep 29, 2023
-->
fans set off fireworks after watching junior ntr''''''''s old film

जूनियर NTR की पुरानी फिल्म देख फैंस ने की आतिशबाजी, सिनेमाघर में लगा दी आग

  • Updated on 5/22/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्मों का लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। हाल ही में एक्टर के बर्थडे पर उनकी 20 साल पुरानी फिल्म 'सिम्हादरी' को तेलुगू भाषी राज्यों में दोबारा से रिलीज किया गया। इस दौरान फिल्म देख दर्शक इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने सिनेमाघर के भीतर ही पटाखे चलाने शुरू कर दिए, जिससे थिएटर में आग लग गई। 

जूनियर एनटीआर के फैंस ने लगाई थिएटर में आग
बता दें कि इस फिल्म के दोबारा रिलीज होने से फैंस काफी खुश थे और हर तरफ जश्न का माहौल छाया हुआ था। इसी दौरान विजयवाड़ा के अप्सरा थिएटर में पटाखों से आग लग गई। अब इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। आग लगने के बाद वहां मौजूद लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया और  सभी शो कैंसिल कर दिए गए। 

इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'इस तरह का बिहेवियर बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'अब जो प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ है इसकी भरपाई कौन करेगा?' बता दें कि जूनियर एनटीआर की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी जिसका निर्देशन एसएसराजामौली ने किया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.