Wednesday, May 31, 2023
-->
faraaz khan admitted in icu sosnnt

सलमान को स्टार बनाने वाले फराज खान की हालात बिगड़ी, इलाज के लिए नहीं हैं पैसे

  • Updated on 10/15/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा (hindi cinema) को किसी की बुरी नजर लग हई है। तभी इस साल बॉलीवुड (bollywood) के कई सितारों ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहा है। वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म 'मेहंदी' (film mehandi) में रानी मुखर्जी (rani mukherji) के साथ नजर आ चुके फराज खान (faraaz khan) भी इस वक्त जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। 

पूरी हुई फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग, सलमान खान ने शेयर किया वीडियो

सलमान को स्टार बनाने वाले फराज खान की हालात बिगड़ी
इस वक्त फराज बेंगलुरु के हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बता दें कि पिछले एक साल फराज कफ और सीने में इन्फेक्शन से जूझ रहे हैं। वहीं बीते दिनों जब उनकी ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं फराज के छोटे भाई फहमान खान ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि फराज के ब्रेक में भी इनफेक्शन है और हर्पिस संक्रमण के कारण उन्हें लगातार तीन दौरे पड़ चुके थे।

फहमान ने आगे ये भी साझा किया कि वे पिछले 5 दिन से वेंटिलेटर पर हैं और उनके बचने की संभावना भी 50% है। वहीं आगे की इलाज के लिए 25 लाख रुपए की जरूरत है। ऐसे में इतने पैसों का इंतजाम कर पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। 

गैर जिम्मेदार मीडिया हाउसों के खिलाफ बॉलीवुड हुआ एकजुट, साधा निशाना

इलाज के लिए नहीं हैं पैसे
वहीं जब यह खबर पूजा भट्ट तर पहुंची तो उन्होंने फौरन फराज के इलाज के लिए डोनेशन की मांग की। पूजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यदि संभव हो तो प्लीज शेयर और कॉन्ट्रिब्यूट करें। आपमें से कोई करता है तो एहसानमंद रहूंगी।' अच्छी बात यह है कि पूजा के इस ट्वूट के कुछ देर बाद ही करीब 88 लोगों ने अपना मदद का हाथ आगे बढ़ाया। 

बता दें कि फराज खान 90 के दशक के पॉपुलर एक्ट में से एक थे। उस दौर में उन्होंने 'फरेब', 'पृथ्वी', 'मेहंदी', 'दुल्हन बनूं मैं तेरी', 'दिल ने फिर याद किया', 'चांद बुझ गया' जैसी कई हिट फिल्में दी थी। इसके अलावा फराद कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं। इनमें से 'अचानक 37 साल बाद', 'लिपस्टिक', 'Ssshhhh...Koi Hai', 'सिंदूर तेरे नाम का', 'नीली आंखें' जैसे मशहूर शोज शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.