नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा (hindi cinema) को किसी की बुरी नजर लग हई है। तभी इस साल बॉलीवुड (bollywood) के कई सितारों ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहा है। वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म 'मेहंदी' (film mehandi) में रानी मुखर्जी (rani mukherji) के साथ नजर आ चुके फराज खान (faraaz khan) भी इस वक्त जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।
पूरी हुई फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग, सलमान खान ने शेयर किया वीडियो
सलमान को स्टार बनाने वाले फराज खान की हालात बिगड़ी इस वक्त फराज बेंगलुरु के हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बता दें कि पिछले एक साल फराज कफ और सीने में इन्फेक्शन से जूझ रहे हैं। वहीं बीते दिनों जब उनकी ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं फराज के छोटे भाई फहमान खान ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि फराज के ब्रेक में भी इनफेक्शन है और हर्पिस संक्रमण के कारण उन्हें लगातार तीन दौरे पड़ चुके थे।
फहमान ने आगे ये भी साझा किया कि वे पिछले 5 दिन से वेंटिलेटर पर हैं और उनके बचने की संभावना भी 50% है। वहीं आगे की इलाज के लिए 25 लाख रुपए की जरूरत है। ऐसे में इतने पैसों का इंतजाम कर पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।
गैर जिम्मेदार मीडिया हाउसों के खिलाफ बॉलीवुड हुआ एकजुट, साधा निशाना
इलाज के लिए नहीं हैं पैसे वहीं जब यह खबर पूजा भट्ट तर पहुंची तो उन्होंने फौरन फराज के इलाज के लिए डोनेशन की मांग की। पूजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यदि संभव हो तो प्लीज शेयर और कॉन्ट्रिब्यूट करें। आपमें से कोई करता है तो एहसानमंद रहूंगी।' अच्छी बात यह है कि पूजा के इस ट्वूट के कुछ देर बाद ही करीब 88 लोगों ने अपना मदद का हाथ आगे बढ़ाया।
बता दें कि फराज खान 90 के दशक के पॉपुलर एक्ट में से एक थे। उस दौर में उन्होंने 'फरेब', 'पृथ्वी', 'मेहंदी', 'दुल्हन बनूं मैं तेरी', 'दिल ने फिर याद किया', 'चांद बुझ गया' जैसी कई हिट फिल्में दी थी। इसके अलावा फराद कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं। इनमें से 'अचानक 37 साल बाद', 'लिपस्टिक', 'Ssshhhh...Koi Hai', 'सिंदूर तेरे नाम का', 'नीली आंखें' जैसे मशहूर शोज शामिल हैं।
अडाणी ग्रुप 3 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 3.5 अरब डॉलर
कोर्ट ने व्हाट्सऐप के जरिए समन भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को लिया आड़े...
2000 रुपये के नोट से जुड़े हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी...
हरिद्वार में साक्षी मलिक को छोड़कर बाकी सभी पहलवान अपने घर लौटे, किया...
NSUI ने DU पाठ्यक्रम में हिंदुत्व विचारक सावरकर को शामिल करने का किया...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
Viral Video: बुजुर्ग दादी ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, देख आपके भी छूट...
सिंगर केके की हुई थी हार्ट अटैक से मौत, दिल का दौड़ा पड़ने के ये हैं...
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की फिर बढ़ी कीमत, अब इतने रुपये में होगी बिक्री
Priyanka Chopra के पेमेंट वाले मुद्दे पर Kangana ने किया रिएक्ट, किया...