नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत की आखिर फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर (dil bechara) हाल ही में जारी किया गया जिसे लेकर फैंस बेहद भावुक नजर आएं। लोगों ने सुशांत को ट्रिब्यूट देने के लिए इस ट्रेलर के प्रति इतना प्यार दिखाया कि यूट्यूब पर 'दिल बेचारा' का ट्रेलर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो बन गया। वहीं अब बहुत जल्द फिल्म का टाइटल ट्रेल रिलीज होने वाला है जिसे फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है।
'दिल बेचारा' के Trailer ने रचा इतिहास, Avenger Endgame को भी दिया मात
खास बात बता दें कि इस गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए फराह ने एक रुपये भी चार्ज नहीं किया था। इसके बारें में बात करते हुए फराह ने बताया कि 'वे और सुशांत अच्छे दोस्त थे लेकिन उन्होंने साथ में कभी काम नहीं किया। वहीं जब मुकेश ने मेरे सामने ये ऑफर रखा तो बिना समय लिए मैंने हामी भर दी। मैं चाहती थी कि ये गाना एक शॉट में फिल्माया जाए क्योंकि मुझे पता था कि सुशांत इसे बखूबी निभा लेंगे।
फराह ने आगे कहा कि 'हमने एक पूरा दिन रिहर्सल किया और अगले दिया ये गाना शूट भी हो गया। बेहतरीन तरीके से डांस करने के लिए सुशांत ने एक शर्त रखी थी कि वो मेरे घर का खाना खाने आएगा और मैंने उसकी यह शर्त मान ली। वहीं जब मैंने ये गाना देखा तो मुझे ये महसूस हुआ कि सुशांत को इस गाने में बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ये गाना इसलिए मेरे दिल के बेहद करीब है क्योंकि पहली बार मैंने सुशांत को कोरियोग्राफ किया था।
'दिल बेचारा' का ट्रेलर देख भावुक हुए फैंस, कहा- सुशांत को कोई वापस लेते आओ....
वहीं ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत 'एक था राजा एक थी रानी, दोनों मर गए, खत्म कहानी...' डायलॉग से होती है। फिल्म में एक लड़का और एक लड़की की खूबसूरत लव स्टोरी को दिखाया गया है जहां दोनों जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं। जी हां, दोनों एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे होते हैं।
वहीं एक तरफ जहां किज्जी बासु का किरदार निभा रही संजना अपनी लाइफ में काफी नेगेटिव रहती हैं तो वहीं दूसरी तरफ मैनी के रोल में नजर आ रहे सुशांत अपनी लाइफ में हर चीज को लेकर पॉजिटिव रहते हैं। वहीं खास बात बता दें कि फिल्म का म्यूजिक लेजेंडरी म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने दिया है। ऐसे में ये बात तो साफ है कि फिल्म के सभी गाने लाजवाब होने वाले हैं। वहीं इस फिल्म में सुशांत और संजना के अलावा सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं। फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि सुशांत की ये फिल्म अमेरिकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' का रीमेक है। हालांकि कहानी में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट डाला गया है।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां