Tuesday, May 30, 2023
-->
farah khan hosted grand party for bigg boss 16 contestants priyanka mc stan, gauhar khan

Bigg Boss 16 फिनाले के बाद फराह खान के रखी पार्टी, गौहर खान से लेकर शो के Ex कंटेस्टेंट भी आए नजर

  • Updated on 2/14/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 का फिनाले हो गया है और इस सीजन का विनर भी सबके सामने आ गया है। बस्ती से निकले रैपर एमसी स्टेन ने बिग बॉस  के इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। शो के 16वें सीजन की समाप्ति के बाद डायरेक्टर फराह खान ने अपने घर में एक पार्टी होस्ट की, जिसमें बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट के साथ-साथ कई सितारों ने भी शिरकत की। 

Bigg Boss 16: 57 की उम्र में भी बैचलर होने पर बोले सलमान खान, कहा 'अपनी मर्जी से नहीं हूं सिंगल'

बिग बॉस 16 के फिनाले के बाद फराह खान के घर हुई पार्टी
फराह खान की इस पार्टी में सीरियल इमली के स्टार और सुंबुल तौकीर खान के दोस्त फहमान खान भी नजर आए।

बिग बॉस 16 के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट और सबके चहेते अब्दू रोजिक भी इस पार्टी में पहुंचे। ब्लैक कलर के सूट में अब्दू ने कार की रूफटॉप से पैपराजी को जमकर पोज देकर फोटोज क्लिक करवाईं।

इस पार्टी में बिग बॉस 16 की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट और टॉप 3 में अपनी जगह बनाने वाली प्रिंयका चाहर चौधरी ने भी शिरकत की। 

Bigg Boss 16 Winner: जानें बस्ती में रहने वाले इस रैपर की कितनी है Net Worth

शालीन भनोट भी इस पार्टी में पहुंचे। उन्होंने कार की खिड़की से बाहर निकलकर मीडिया को जमकर पोज दिए।

बिग बॉस के घर में टीवी की होस्ट सिमी गरेवाल भी एक एपिसोड में दिखाई दी थी। सिमी ने भी पार्टी में शिरकत की। इस दौरान वह व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आईं।

बिग बॉस 16 की मंडली की यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है । जिसमें साजिद खान, अब्दू रोजिक, निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे और शो के विनर एम सी स्टेन एक साथ नजर आ रहे हैं।

फराह खान की इस पार्टी में गौहर खान, शेखर सुमन, एक्टर चंकी पांडे, अरबाज खान, गौतम गुलाटी, सौंदर्या शर्मा आदि भी नजर आए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.