Wednesday, May 31, 2023
-->
farah khan talks about remake of satte pe satta

फराह खान ने अपनी अगली फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक को लेकर कही ये बात

  • Updated on 11/26/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर फराह खान (farah khan) अपनी अगली फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' (satte pe satta) के रिमेक को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वहीं हाल ही में फराह ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी फिल्म के रीमेक को लेकर क्या राय है। उनका कहना है कि आजकल सब रीमेक बनाने में दिलचस्पी रखते हैं और रीमेक फिल्में आजकल हर जगह बन रही हैं। इसलिए वह भी 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक बनाने में दिलचस्पी रखती हैं। 

फराह ने फिल्म के रीमेक को लेकर रखी ये राय 
आगे फराह ने यह भी कहा कि आजकल लोग अपनी कोई भी कहानी बनाने लग जाते हैं,किसी के काथ भी काम करने लग जाते हैं, कुछ भी ऐलान कर दते है। इसका टाइटल क्या होगा, कौन इस फिल्म में काम करेगा, तब तक ये सब एकदम अफवाह है।

फराह खान को उनकी फिल्मों के लिए मिला सम्मान, सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो

प्रियंका या अनुष्का में से कोई एक होगी लीड एक्ट्रेस 
सूत्रों के अनुसार फराह खान 'सत्ते पे सत्ता' रिमेक के लिए प्रियंका चोपड़ा या अनुष्का शर्मा (anushka sharma) में से किसी एक को लीड एक्ट्रेस के कौर पर साइन कर सकती हैं। इससे पहले भी इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए कैटरीना कैफ का नाम सामने आया था। फिर खबरें थी कि दीपिका पादुकोण (Deepika padukon) के नाम की चर्चाएं हुईं।

कृति सेनन होंगी सेकेंड लीड एक्ट्रेस 
यहीं नहीं इस रोल के लिए एक्ट्रेस कृति सेनन kriti sanon) का नाम भी काफी सुर्खियों में था। हालांकि अब रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहे है कि कृति सेनन इस फिल्म में सेकेंड लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा सकती हैं।

कीर्ति कुलहारी के लिए पूरी तरह से बिजी है साल 2019, पढ़ें कौन से प्रोजेक्ट्स हैं हाथ में

लीड एक्टर के लिए रितिक रोशन का नाम आया सामने 
वहीं सूत्रों के हवाले से खबरें ये भी हैं कि बॉलीवुड से हर कोई बड़ा एक्टर इस फिल्म का हिस्सा बनने की चाह में है। क्योंकी ये बेहद बड़ी फिल्म होगी। इससलिए इस फिल्म में हर कोई शामिल होना चाहता है। अभी फिल्म के लिए काफी सारी कास्टिंग होनी  बाकी है।

चिरंजीवी ने कहा- सच्ची और अनसुनी है 'सैय रा नरसिम्हा रेड्डी' की कहानी

फिल्म में सत्ते पे सत्ता के अकोर्डिंग आठ कपल होंगे, वहीं लीड एक्टर का डबल रोल होगा। इसके साथ ही सात हीरो के लिए सात एक्ट्रेस की जरूरत है। बता दें फिल्हाल लीड एक्टर के रूप में रितिक रोशन (hrithik roshan) का नाम अभी सामने आ रहे है। लेकिन इस पर अभी तक कोई मुहर नहीं लगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.