Saturday, Sep 23, 2023
-->
farhan akhtar party pics went viral with girlfriend shibani dandekar

शादी की खबरों के बीच गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ पार्टी करते दिखे फरहान अख्तर

  • Updated on 1/14/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के पॉवर पैक्ड कपल फरहान अख्तर (farhan akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की शादी को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा हो रही है। दोनों सोशल मीडिया (social media) पर खुलेआम एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते नजर आते रहते हैं। 

फरहान और शिबानी की शादी को लेकर ऐसा था कुछ पिता जावेद अख्तर का Reaction

देखें वायरल तस्वीरें
वहीं हाल में फरहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो अपने करीबी दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस पार्टी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर भी नजर आईं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

जावेद अख्तर ने दिया बयान
वहीं हाल ही में फरहान के पिता जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के अपना रिएक्शन दिया है। जी हां, उन्होंने दोनों की शादी की खबरों को लेकर कहा है कि 'मैंने तो अभी आपसे शादी के बारे में सुना है। मैं एक दिन पहले फरहान के जन्मदिन पर उसके साथ था, उसने मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन आप जानते हैं। बच्चे बहुत कुछ छिपाते हैं।'

इसके अलावा उन्होंने शिबानी की तारीफ करते हुए कहा कि 'वो बहुत प्यारी लड़की है मैं उससे कई बार मिल चुका हूं।' वहीं खबरों की माने तो दोनों इस साल फरवरी या मार्च के महीने में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। 

फरहान अख्तर ने 'तूफान' के स्पेशल लुक के साथ किया नए साल का आगाज

तलाक के बाद बच्चों को संभालना हो जाता है मुश्किल
वैैसे तो जब भी फरहान से उनके तलाक पर कोई भी सवाल किया जाता है तो वो हमेशा ही मीडिया के सवालों से बचते दिखते हैं। लेकिन कुछ दिन पहले जब फरहान से पूछा गया कि तलाक के बाद बच्चों को इसके बारे में बताना कितना मुश्किल था? तो इसपर फरहान ने कहा, 'कुछ भी आसान नहीं होता। अपने बच्चों को वो सब बताना जो वो सुनना भी नहीं चाहते। आसान नहीं है। आपके बच्चे आपसे कई उम्मीदें रखते हैं और जब वो पूरी नहीं हो पातीं तो ये देख काफी बुरा लगता हैं।' 

जिम वाली तस्वीर पर ट्रोल हुए फरहान अख्तर, यूजर्स ने पूछा - CAA का मतलब भी पता है क्या

फरहान ने आगे ये भी कहा कि 'ये सब मुश्किल होता है लेकिन आखिरकार बच्चा ये समझ जाता है कि आपने जो किया वो क्यों किया। शायद वो उसी वक्त न समझे, लेकिन इसके लिए आपको भी उनके साथ ईमानदार होना होगा। अगर आप उनके साथ ईमानदार हैं तो वो भी आपके साथ अच्छे से पेश आएंगे।' 

फरहान अख्तर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म "तूफान" (toofan) के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं, जहां वो एक राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। 

comments

.
.
.
.
.