Saturday, Sep 30, 2023
-->
fashion-and-beauty-tips-sara-ali-khan-and-brother-ibrahim-ali-khan-come-together

देखें भाई इब्राहिम के साथ सारा अली खान का ये लाजवाब फोटोशूट, तस्वीरें वायरल

  • Updated on 10/2/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मात्र दो फिल्मों में काम करके अपनी बेहतरीन एक्टिंग से कई सारे अवार्ड्स अपने नाम करने वाली पटौदी खानदान की लाडली सारा अली खान (sara ali khan) इन दिनों कई सारे प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं। वहीं हाल ही में सारा ने फोटोशूट करवाया है जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर आग की तरह फैल रही हैं। 

सारा ने अपने छोटे भाई के साथ करवाई फोटोशूट 
खास बात बता दें कि इन तस्वीरों में सारा ने अपने छोटे भाई इब्राहिम (ibrahim) के साथ फोटोशूट करवाया है जोकि खूब वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में सारा ब्लैक कलर के साड़ी में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। वहीं इब्राहिम ने भी उन्हें मैच करने के लिए ब्लैक कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं। 

सारा ले रही हैं एक्टिंग क्लासेस
हाल ही में सारा ने सेट से अपनी और वरुण की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'जब इनके शब्द आपको एक्टिंग सिखा रहे होते है लेकिन उनके एक्शन आपको कैमरा फेसिंग सीखाते हैं।' सारा के इस कैप्शन से तो यही कहा जा सकता है कि सारा शूट के दौरान वरुण से एक्टिंग की क्लासेस भी ले रही हैं। 

Video: अमृता सिंह को पीछे छोड़ सारा की तरफ दौड़े पैपराजी

इन फिल्मों में सारा आएंगी नजर
इन दिनों सारा की झोली में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि एक और दमदार प्रोजेट उनके हाथ लगा है। जी हां, सारा अली खान अब साउथ के सुपरस्टार धनुष (dhanush) के साथ 'रांझणा' के सीक्वेंस नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस फिल्म को आनंद एल राय (Aanand L Rai) डायरेक्ट कर रहे हैं। 

शूटिंग के दौरान सारा को झूला झुलाते दिखे वरुण, शेयर की ये फनी वीडियो...

वहीं कुछ दिन पहले सारा और कार्तिक (kartik aaryan) ने इम्तियाज अली (imtiaz ali) की फिल्म 'लव आजकल 2' (love aajkal 2) की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा सारा इन दिनों  'कुली नं1' की रीमेक की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। वहीं फिल्म में सारा वरुण धवन (varun dhawan) के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन (david dhawan) बना रहे हैं।

comments

.
.
.
.
.