Friday, Sep 29, 2023
-->
father kk singh claims i am legal heir of sushant sosnnt

सुशांत की संपत्ति को लेकर बोले पिता - इसपर केवल मेरा हक और जब तक मैं...

  • Updated on 8/20/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  सुशांत सिंह राजपूत मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद  के प्रसंशकों को राहत की सांस मिला है। इस केस को अब पूरी तरह से सीबीआई को सौंप दिया गया है। वहीं हाल ही में कुछ लोगों ने मीडिया में यह दावा किया था कि वे सुशांत के वकील हैं जिसे एक्टर से खुद रखा था। वहीं अब इसपर सुशांत के पिता के के सिंह ने अपना बयान जारी किया है। 

सुशांत की मौत सुसाइड या मर्डर? CBI के सामने है कई बड़े सवालों की चुनौती, एक नजर...

के के सिंह ने कहा- सुशांत की संपत्ति पर केवल मेरा
उन्होंने कहा कि मैं सुशांत की संपत्ति का कानूनी रूप से वारिस हूं। मेरे बेटे ने आजतक जिन वकीलों, सीए और प्रोफेशनल को रखा था और जो भी सेवाएं ले रखी थीं, मैं उन सभी सेवाओं को समाप्त करता हूं। मेरी सहमति के बिना अब कोई भी वकील, सीए या अन्य को उनकी संपत्ति पर रिप्रजेंट करने का हक नहीं होगा।'

इसके अलावा के के लिंह ने यब बात भी साफ कर कि इस वक्त एसकेवी लॉ ऑफिसेज, कॉमर्शियल, वरुण सिंहऔर सीनियर वकील विकास सिंह मेरे परिवार को रिप्रजेंट कर रहे हैं। इसके अलावा किसी और दूसरे वयक्ति को सहमति नहीं है। 

सुशांत केस पर संजय राउत ने शायराना अंदाज में कसा तंज, कहा- किस्मत पे इतना नाज ना करे

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के फौरन बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंत्रालय के अधिकरियों की बैठक बुलाई और उनसे कहा कि इस केस में वे सभी सीबीआई का पूरा सहयोग दें। वहीं इसके बारे में बात करते हुए अनिल देशमुख ने कहा कि 'सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हम स्वागत करते हैं। इस केस से जुड़े सारे सबूत हम सीबीआई को सौंपेंगे। वहीं अनिल देशुमख ने आगे यह भी कहा कि 'हमें गर्व है कि सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस की जांच पड़ताल में कोई गलतियां नहीं निकाली। आगे की जांच के लिए हम सीबीई को अपना पूरा सहयोग देंगे।' 

वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि सीबीआई के साथ-साथ क्या अब मुंबई पुलिस भी इस केस की जांच पड़ता करेगी? तो इसके जवाब में महाराष्ट्र के गृह मंत्री कहते हैं कि 'राज्‍य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पैराग्राफ 34 पर विचार करेगी।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.