नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (shahrukh khan) भले ही पिछले लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब चल रहे हैं लेकिन उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। वहीं सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स (bollywood celebs) पर भी उनका जादू छाया हुआ है। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जो किंग खान की बहुत बड़ी फैन है।
शाहरुख के 'मन्नत' को लेकर फैन ने किया भद्दा मजाक, किंग खान ने दिया मुंहतोड़ जवाब
शाहरुख संग काम करने को बेताब हैं फातिमा बता दें कि ये अभिनेत्री दंगल गर्ल फातिमा सना शेख (fatima sana sheikh) हैं जिन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कहा था शाहरुख को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि 'मैं शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हूं। मुझे नहीं पता कि उनमें क्या जादू है लेकिन मैं उत्सुकता के साथ उनकी फिल्मों का इंतजार करती हूं।
सना ने आगे कहा कि जब मुझे पता चला है कि शाहरुख और राज कुमार हिरानी (rajkumar hirani) साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं तो मैं काफी एक्साइटेड हो गई क्योंकि दोनों ही मेरे पसंदीदा लोग हैं। ऐसे में मैंने राजू को मैसेज भी किया कि अगर वह कास्टिंग कर रहे हैं, तो मैं उपलब्ध हूं। मुझे भी उम्मीद है कि वह इस पर विचार जरूर करेंगे।'
क्या सच में फातिमा सना शेख कर रही हैं सान्या मल्होत्रा को डेट! हुआ खुलासा
ये हैं शाहरुख की अपकमिंग फिल्में वहीं शाहरुख के वर्कफंट की बात करें तो वे बहुत जल्द फिल्म 'पठान' (pathan) से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं। वहीं फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण (deepika padukone) को कास्ट किया गया है। इसके अलावा किंग खान ने और भी दो फिल्में साइन कर ली हैं जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक, एक्टर राजुकमार हिरानी और साउथ फिल्ममेकर एटली संग फिल्में करने जा रहे हैं। वहीं ये पहली बार होगा जब शाहरुख किसी साउथ के डायरेक्टर के साथ का मे करेंगे। फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे जहां वह बाप और बेटचे दोनों का किरदार निभाएंगे। वहीं फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प होगी जहां पिता और उसके बेटे के बीच जेनेरेशन गैप का मुद्दा दिखाया जाएगा। फिल्म में शाहरुख एक सीनियर रॉ एजेंट का किरदार निभाने जा रहे हैं। उन्हें अपने गैंगस्टर बेटे को पकड़ने के मिशन पर भेजा गया है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के मेकअप पर काफी जोर दिया जाएगा। उन्हें बतौर एक पिता दिखाने के लिए प्रॉस्थिटिक का इस्तेमाल होगा। वहीं फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरु की जाएगी।
उज्जवला लाभार्थियों के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब 600 में...
मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक शुरू, रेपो दर स्थिर रहने का अनुमान
Asian Games: PM मोदी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी, कही ये बात
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ‘AAP' सांसद संजय सिंह के घर ED के छापे
सिक्किम में अचानक आई बाढ़ से भारी तबाही, सेना के 23 जवान लापता
नौकरी के बदले जमीन घोटालाः कोर्ट ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी को जमानत...
‘न्यूजक्लिक' के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ, HR प्रमुख को 7 दिन की...
Asian Games: देवताले- ज्योति ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में...
भारत ने एशियाई खेलों में सर्वाधिक पदक के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा
कांग्रेस को प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में उपदेश नहीं देना चाहिए,...