Thursday, Mar 30, 2023
-->
film chhichhore first song fikar not will release soon

फिल्म 'छीछोरे' का पहला गाना 'फिकर नॉट' जल्द होगा रिलीज, दोनों पढ़ाव साथ आएंगे नजर

  • Updated on 8/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर के बाद अब छिछोरे' (chhichhore) के पहले मजेदार जाने 'फिकर नॉट' (fikar not) के लिए हो जाइये तैयार। इस गाने की खास बात ये है की इस गाने में कलाकारों द्वारा अभिनीत फिल्म के दोनों वयोगेट यानि युवा और वृद्ध एक साथ नजर आएंगे। इस गाने को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जोड़ी बोस्को-सीसर (bosco-seaser) द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है जो  इस गीत के लिए एक साथ वापस आ रहे हैं l 

Related image

दुनिया के टॉप 5 हैंडसम पुरुषों की लिस्ट में रितिक रोशन ने हासिल किया पहला स्थान

मुंबई के एक सेट पर पांच दिनों तक शूट किया गया था गाना 
निर्देशक नितेश तिवारी (Nitesh tiwari) ने इस गाने के बारे में साझा करते हुए कहा, " हम यह गाना इस तरह बनाना चाहते थे जिससे फिल्म का मुख्य संदेश उजागर हो और जिंदगी के छोटे छोटे लम्हो को किस तरह जीना चाहिए यह भी हम इस गाने से दर्शाना चाहते थेl मुझे यह गाना  मजेदार बनाना था जिसमे जिन्दगी के दो अलग चरणों को एक साथ दिखाकर इस गाने के मजेदार एंथम के रूप में बने l  इस गाने की मजेदार बात ये भी है की इसमें कलाकार अपने ही दो वयोगाट से बात करते नजर आएंगे और आपको एक ऐसी चीज की तरह खीचेंगे जहा आप सोचेंगे की मुझे यह मेरे युवा रूप को बताना चाहिएl 
Exclusive Video: मिशन मंगल की टीम ने खोले फिल्म के कई राज, देखें वीडियो

कलाकारों के दोनों रूप इस गाने में देख पाएंगे  
'फिकर नॉट' (fikar not) में सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) और श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) के साथ फिल्म के अन्य मुख्य किरदार नजर आएंगे। चूंकि फिल्म दो युगों में स्थापित है इसलिए कलाकार दो अलग-अलग लुक में नजर आएंगे जिसमें एक लुक 1990 के दशक में उनके आईआईटी दिनों से है और दूसरा 20 साल बाद यानी वर्तमान समय का है।
Netflix से पहले यहां देखें Sacred Games Season 2, आज होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

दंगल के प्रसिद्ध निर्देशक नितेश तिवारी चाहते थे कि यह गीत फिल्म के मुख्य संदेश के साथ संरेखित हो, जो कि जीवन के हर पल का भरपूर आनंद लेने का संदेश देता है। यह गाना पात्रों के दो अलग-अलग जीवन की विशेषता वाला एक एंथम है। सबसे दिलचस्प और मज़ेदार बात ये है कि 'फिकर नॉट' में सभी कलाकार अपने ही वृद्ध अवतार के साथ झूमते नजर आएंगे।
अनुपम खेर ने पीएम मोदी को गिफ्ट की अपनी ऑटोबायोग्राफी, जमकर हुई तारीफ

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के साथ वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी और नलनेश नील जैसे कलाकारों की टुकड़ी नजर आएगी। जुड़वा 2 और बागी 2 जैसी हिट फिल्में देने के बाद, छिछोरे के साथ साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज एक बार फिर एक साथ वापसी कर रहे है।

Gym Look पर ट्रोल हुईं मलाइका अरोड़ा,यूजर्स ने कहा- जिम सब जाती हैं नजर सिर्फ तुम क्यों आती हो

यह बहुप्रतीक्षित फिल्म नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडूक्शन हाउस के तले बनाई जा रही है। छिछोरे का निर्देशन नितेश तिवारी द्वारा किया गया है जो साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म 6 सितंबर 2019 में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.