Tuesday, Mar 21, 2023
-->
film chhichhore new song woh din out now

फिल्म 'छीछोरे' का नया गाना 'वो दिन' हुआ रिलीज, बीते दिनों की खूबसूरत यादें हो जाएंगी ताजा

  • Updated on 8/26/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म 'छीछोरे' (chhichhore) के नवीनतम गीत 'वो दिन' के साथ बीते दिनों की खूबसूरत यादों को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए। 'छिछोरे' के निर्माताओं ने आज फिल्म से नया गाना रिलीज कर दिया है जिसे देखकर आपके जहन में भी कॉलेज के यादगार दिन फिर से ताजा हो जाएंगे।

Image result for chhichhore

फिल्म 'द जोया फेक्टर' के रिलीज से पहले मेकर्स बेच रहे हैं 'जोया कवच', देखें वीडियो

'वो दिन' एक स्लो गीत है जिसकी खट्टी-मीठी थीम आपको कॉलेज के अच्छे पुराने दिनों की याद दिला देगी। गाने में कॉलेज के दिनों की हर खट्टी-मीठी यादों को संजोया गया है। दोस्त बनाने से लेकर ब्रेकअप, क्लास बंक करना और झगड़े में फंसना, सब कुछ इस गाने में दर्शाया गया है। संक्षेप में कहें तो, यह गीत यादों का एक खूबसूरत पिटारा है जिससे लगभग हर कोई जुड़ा महसूस करेगा।

साहो का 'baby won't you tell me' सॉन्ग हुआ रिलीज, श्रद्धा और प्रभास की क्यूट केमिस्ट्री आई नजर

'वो दिन' फिल्म 'छीछोरे' का दूसरा गाना है, इससे पहले रिलीज हुए 'फिकर नॉट' को अपने मजेदार और अपबिट संगीत के लिए दर्शकों का बेहद प्यार मिला था। 'छिछोर' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें कॉलेज के छह दोस्तों की कहानी प्रदर्शित की जाएगी जिनका दशकों के बाद रीयूनियन होता है।

टीवी सीरियल 'ये रिश्ते हैं प्यार के' की कुहू करना चाहती हैं Destination wedding

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) और श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) मुख्य भूमिकाओं में हैं, जहां दोस्तों का एक ग्रुप जिन्दगी के दो पड़ाव से गुजरता है जिसमें कॉलेज लाइफ और मिड लाइफ शामिल है।  फिल्म के पोस्टर ने अभी से दर्शको को उत्साहित कर दिया है जो बीते खूबसूरत लम्हों की यादें ताजा करते हुए आपको एक बार फिर दोस्ती का अनुभव देने के लिए तैयार है।

कबीर सिंह के इस रोमांटिक ट्रैक का हुआ रिक्रिएशन, टी सीरीज के भूशन कुमार ने बनाया नया वर्जन

जुड़वा 2 (judwa 2) और बागी 2 (baghi 2) जैसी हिट फिल्में देने के बाद, छिछोरे के साथ साजिद नाडियाडवाला (Sajid nadiadwala) और फॉक्स स्टार स्टूडियोज एक बार फिर एक साथ वापसी कर रहे है। 'छिछोरे' नितेश तिवारी (Nitesh tiwari) द्वारा निर्देशित है जो ब्लॉकबस्टर दंगल का निर्देशन कर चुके है। ऋतिक स्टारर 'सुपर 30' (super 30)  की जबरदस्त सफलता के बाद जो बॉक्स ऑफिस पर अब तक 130 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, "छिछोरे" साजिद नाडियाडवाला की अगली पेशकश है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.