Wednesday, Oct 04, 2023
-->
film lootcase to now release on this new date

फॉक्स स्टार हिंदी की कॉमेडी-ड्रामा 'लूटकेस' अब इस नई तारीख को होगी रिलीज

  • Updated on 11/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कुणाल खेमू (kunal khemu) अभिनीत 'लुटकेस' (lootcase) एक मध्यम आयु वर्ग के पारिवारिक व्यक्ति के बारे में है जिसे एक पैसों से भरा सूटकेस मिल जाता है। फिल्म का ट्रेलर सितंबर में रिलीज किया गया था जिसकी मजेदार और अनोखी कहानी ने सभी फिल्म प्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। हंसी के ठहाकों से भरपूर 'लुटकेस' अब 10 अप्रैल 2020 में रिलीज की जाएगी।

'लुटकेस' के निर्माताओं ने शेयर किया फिल्म का ये मजेदार वीडियो, फनी डायलॉग सुन हो जाएंगे लोटपोट

फिल्म 'लुटकेस' के मजेदार और रोमांचकारी ट्रेलर को प्रशंसकों के साथ-साथ इंडस्ट्री द्वारा बेहद सरहाया जा रहा है। यही नहीं, फिल्म के निर्माताओं ने प्रचार के लिए एक अद्वितीय मार्केटिंग कंपैन अपनाया है जिसके तहत फिल्म के पोस्टर और यहां तक ​​कि सभी गाने भी अन्य प्रसिद्ध फिल्म से प्रेरित हैं। 'लुटकेस' में मुख्य अभिनेता कुणाल खेमू के साथ गजराज राव, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी और विजय राज नजर आएंगे।

कुणाल खेमू के इस लाल बैग में ऐसा क्या है खास, वरुण धवन को बैग के पास आता देख हुए बेकाबू

फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। लुटकेस 10 अप्रैल 2020 में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।

comments

.
.
.
.
.