Wednesday, May 31, 2023
-->
film lootcase trailer will be released on september 19 kunal kemmu

फिल्म 'लुटकेस' का ट्रेलर 19 सितंबर को होगा रिलीज!

  • Updated on 9/17/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मल्टी स्टारर फिल्म 'लुटकेस' (Lootcase) पहले से ही अपने विचित्र पोस्टर्स के साथ इंटरनेट पर धूम मचा रही है और अब इस महीने की 19 तारीख को फिल्म का ट्रेलर रिलीज (Trailer Release) के लिए तैयारी है।

अभी तक फिल्म से कुल चार करैक्टर पोस्टर रिलीज (Character Poster Release) किए गए है, जिसमें एक सूटकेस (Suitcase) और एक-लाइन कैप्शन के साथ फिल्म के प्रत्येक पात्र का खुलासा किया गया है।

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन में नीना गुप्ता को मिला Best Actress का अवार्ड

पहले पोस्टर में मुख्य अभिनेता कुणाल केमू (Kunal Keemu) हरी घास पर लेटे हुए नजर आ रहे है और उनके होठों पर एक हल्की मुस्कान है, जबकि अभिनेता ने अपने हाथों से दिल का आकार बनाया हुआ हैं जो उनके बगल में रखे सूटकेस के लिए उनके प्यार को दर्शाता है जिसे एक कैप्शन के साथ पूरा किया गया है, जिसमें लिखा है,"Hamara Pyaar is zalim duniya se handle nahi hoga."

सुष्मिता से ब्रेकअप पर बोले मुदस्सर अजीज, इस वजह से टूटा था रिश्ता

अगले पोस्टर में कॉमिक अभिनेता विजयराज (Vijay Raaz) अपने ट्रेडमार्क फर्म चेहरे और हाथ में एक रिवॉल्वर के साथ नजर आ रहे है। उनके बगल में भी एक बड़ा सूटकेस रखा गया है और पोस्टर को एक कैप्शन के साथ हाइलाइट किया गया है जिसमें लिखा है,"Isko chuaa to extinct kardunga."

vijay raaz lootcase

वहीं, अगले पोस्टर में प्रतिभाशाली रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) एक बड़े सूटकेस के पास खड़े हैं। अभिनेता गुस्से में नज़र आ रहे है जबकि उनके हाथ में भी एक रिवाल्वर को देखा जा सकता है। पोस्टर को एक कैप्शन के साथ पूरा किया गया है जिसमें लिखा गया है,"Most wanted ayega police custody main".

क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने 'जोया फैक्टर' के स्टारकास्ट के साथ अटेंड की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग
आखिरी पोस्टर में, 'बधाई हो' (Badhai Ho) के अभिनेता गजराज राव (Gajraj Rao) एक राजनेता की पोशाक में हाथ जोड़कर खड़े है और ऐसा वे कुर्सी पर रखे सूटकेस के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए कर रहे है। पोस्टर के कैप्शन में लिखा है,"Mileye, humari party ke star se".

जब बार में साड़ी पहनकर पहुंची नीना गुप्ता तो लोगों ने कहा पटाखा

सभी चार पोस्टर को अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसके बाद अब प्रशंसक जल्द से जल्द फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए उत्सुक है! उपरोक्त सितारों के साथ-साथ "लुटकेस" में रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.