Friday, Jun 09, 2023
-->
film ludo trailer is out now sosnnt

Ludo Trailer Out: मजेदार है कहानी, एक बार फिर छाए पंकज त्र‍िपाठी

  • Updated on 10/19/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महामारी कोरोना वायरस ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। वहीं हिंदी सिनेमा (Hindi cinema) से लेकर टीवी शोज को भी इसका घाटा सेहना पड़ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड की कुछ फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है।

Netflix की इस फिल्म में साथ दिखेंगे प्रियंका चोपड़ा-राज कुमार राव, सामने आया फर्स्ट लुक

यहां देखें ट्रेलर
इसी बीच अभ‍िषेक बच्‍चन, राजकुमार राव स्टारर फिल्म लूडो (ludo trailer) का ट्रेलर रिलीज किया गया है जो नेटफ्लिक्स (netflix) पर रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म को अनुराग कश्यप (anurag kashyap) ने डायरेक्ट किया है।

इस मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव (rajkumar rao), सान्या मल्होत्रा (sanya malhotra), फातिमा सना शेख (fatima sana shaikh), अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan), पकंज त्रिपाठी (pankaj tripathi), आदित्य रॉय कपूर (aditya roy kapoor) और आशा नेगी जैसे दमदार कास्ट नजर आ रहे हैं। 

वेब सीरीज ‘‘बैड बॉय बिलेनियर्स‘’ मामले में कोर्ट ने नेटफ्लिक्स की याचिका खारिज की

सही मायनों में फिल्म की कहानी लूडो जैसी ही है। फिल्म के सभी किरदार की अलग-अलग कहानी दिखाई गई है लेकिन हर किरदार एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। वहीं सभी अपने-अपने जीवन में कोई ना कोई समस्याओं से जूझ रहे होते हैं और जो कभी ना कभी एक दूसरे से आपस में जरूर टकराएंगे। वहीं एक बात तो तय है इनकी समस्याओं को देखकर आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी। बता दें कि लूडो 12 नंवबर को नेटफलिक्स पर रिलीज होने जा रही है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.