Friday, Jun 02, 2023
-->
film-mister-india-dedicated-to-veeru-devgan-by-anil-kapoor

'मिस्टर इंडिया' को 32 साल हुए पूरे, अनिल कपूर ने वीरू देवगन को कुछ इस तरह दी श्रद्धांजलि

  • Updated on 5/30/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के मशहूर सितारे अनिल कपूर (Anil Kapoor) और श्रीदेवी (SriDevi) स्टारर फिल्म 'मिस्टर इंडिया' (Mister India) को रिलीज हुए 32 साल हो गए हैं। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा है। इस फिल्म के 32 साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने तस्वीरों का एक कोलाज बनकर ट्वीट करते हुए वीरू देवगन को श्रद्धांजिल दी है। आपको बता दें बीती 27 मई को वीरू देवगन का निधन हो गया था।

अनिल ने कोलाज के कैप्शन में लिखा, ''बच्चों के अनुकूल एक्शन सीन ने मिस्टर इंडिया को आइकॉनिक बना दिया। मैं फिल्म की 32वीं एनिवर्सिरी को उस व्यक्ति को समर्पित करना चाहता हूं जिन्होंने इस अविस्मरणीय पलों को संभव बनाया। वीरू देवगन एक शानदार इंसान थे और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला।''

बता दें फिल्म के एक्शन को वीरू देवगन ने कोरियोग्राफ ने किया था। वहीं इसका निर्देशन शेखर कपूर ने किया था। इस फिल्म में अनिल कपूर ने अरुण वर्मा का किरदार निभाया था जो अनाथ बच्चों की देखभाल करता है।

आलिया भट्ट ने ठुकराया रणबीर कपूर का ये ऑफर, देखें मजेदार वीडियो

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म मंगल की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.