Friday, Jun 02, 2023
-->
film pal pal dil ke pass movie review in hindi

Pal Pal Dil Ke Pass Review: अच्छे कॉन्सेप्ट के बावजूद फीकी स्क्रिप्ट और एक्टिंग से कमजोर पड़ी फिल्म

  • Updated on 9/20/2019

फिल्म -  पल पल दिल के पास/ Pal Pal Dil Ke Pass
निर्देशक - सनी देओल
स्टारकास्ट - करण देओल, सहर बांबा
रेटिंग - 2.5 (**1/2) / 5 

 

नई दिल्ली/सोनाली सिंघल। इन दिनों बॉलीवुड में ज्यादातर स्टारकिड रोमांटिक फिल्मों से डेब्यू कर रहे हैं। वहीं इस गिनती में अब एक और स्टारकिड का नाम जुड़ गया है। वह कोई और नहीं सनी देओल (sunny deol) के बेटे करण देओल (karan deol) हैं। फिल्म का डायरेक्शन खुद सनी देओल ने किया है। वहीं करण की पहली फिल्म 'पल पल दिल के पास' (Pal Pal Dil Ke Pass) में आपको हिमालय की खूबसूरत वादियों के नजारे देखने को मिलेंगे। ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है। इस फिल्म को आज के यूथ को टारगेट करते हुए बनाया गया है। 

फिल्म की कहानी 
इस फिल्म की कहानी है करण सेहगल (करण देओल) और सहर सेठी (सहर बांबा) (sahher bambba) की जो करण के साथ ट्रैकिंग करने के लिए जाती हैं। इस ट्रेकिंग के दौरान ही सहर सेठी को हिमालय की खूबसूरत वादियों में घूमते-फिरते ही करण से प्यार हो जाता है। फिल्म की कहानी का एक ही पहलू है कि इन दोनों की लव स्टोरी किसी अंजाम पर पहुंच पाएगी या नहीं। वहीं करण की खुद की ट्रेकिंग कंपनी है जबकि सहर एक पॉपुल्यर विडियो ब्लॉगर हैं। सहर करण ट्रैकिंग करने बस इसलिए जाती है जिससे वह अपने फैमिली रीयूनियन से बच जाएं।

'एक्टिंग' (Acting)
फिल्म में सहर का किरदार एक विडियो ब्लॉगर का है साथ ही वह एक गायिका भी हैं। वहीं करण की खुद की ट्रेकिंग कंपनी है। दोनों कलाकार का इस फिल्म से डेब्यू है तो दोनों ने ठीक ठाक ही एक्टिंग की है। अगर बात करें करण की तो करण को डायलॉग डिलिवरी में सुधार लाने की जरुरत है। सहर को कॉमेडी में थोड़ी जान डालने की जरुरत है। 

karandeol

दमदार 'डायरेक्शन' (Direction)
इस फिल्म को खुद करण देओल के पिता सनी देओल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और लेखन भी अच्छा है जो फिल्म को सफल बनान में सहायक है। बता दें सनी देओल के फैंस फिल्म डायरेक्शन से काफी खुश हैं। सनी देओल ने फिल्म की लोकेशन को इस तरह तरह दिखाया है कि आपको ऐसा लगेगा की यह भारत की नहीं विदेश की शूटिंग है जबकि फिल्म उतर भारत के हिमालय की कई जगहों पर शूट की गयी। सनी देओल की डायरेक्शन काबिले तारीफ है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARAN DEOL ☆ (@karandeol_) on Feb 18, 2019 at 12:10am PST

खूबसूरत म्यूजिक (Music)
ये फिल्म एक रोमांटिंक ड्रामा है तो इस बात से भी नहीं मुकरा जा सकता कि बिना गानों के इस फिल्म का कोई मतलब नहीं है। फिल्म का म्यूजिक बेहद शानदार है। गानों में करण और सहर की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। दोनों साथ में काफी क्यूट नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म में लगभग सारे ही सॉन्ग रोमांटिक हैं।

comments

.
.
.
.
.