Sunday, Jun 11, 2023
-->
film section 375 first poster released

अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म 'Section 375' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

  • Updated on 9/9/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) और ऋचा चड्ढा (Richa chaddha) की आगामी फिल्म 'सेक्शन 375' (Section 375) काफी सुर्खियों में है। वहीं इसी बीच फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कियी गया। फिल्म का ये पोस्टर काफी दमदार है। इसमें आप देख सकते हैं अक्षय खन्ना और रिचा चड्ढा दोनों ही वकालत के काले कोट में नजर आ रहे हैं। साथ ही पोस्टर पर लिखा है जजमेंट डे- सितम्बर (Judgement day-september)।

'जे ओम प्रकाश' को श्रद्धांजली देने रितिक के घर पहुंचे धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन, देखें वीडियो

आमिर खान ने घटाया 20 किलो वजन, 6 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी इस फिल्म में आएंगे नजर

रिचा चड्ढा और अक्षय खन्ना दिखें काले कोट में 
गुलशन कुमार (Gulshan kumar) और टी सीरीज (T-series) की इस फिल्म को भूषण कुमार (Bhushan kumar), पैनारोमा स्टूडियो (Panaroma studio), कृष्ण कुमार (Krishan kumar), कुमार मंगत पाठक (kumar mangat pathak) और अभिषेक पाठक (abishek pathak) ने प्रोड्यूस किया है। साथ ही आदित्या चोक्सी (Aditya choksi) और संजीव जोशी (Sanjeev joshi) इसके को-प्रोड्यूसर हैं। बता दें ये फिल्म 13 सितम्बर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Image result for richa chadda fukrey

Video: रणवीर सिंह के गाने पर देखें ट्रंप का ये जबरदस्त डांस, हो रहा है वायरल

अगर बात करें रिचा चड्ढा कि तो कई हिट फिल्मों में रिचा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। फिल्म फुकरे और फुकरे रिटर्न्स में उनका 'भोली पंजाबन' का किरदार काफी पॉपुलर हुआ था। उनका ये किरदार दर्शकों को काफी भाया था। 

Related image

अक्षय खन्ना भी बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं उन्होंने भी अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में अपने नाम की है। सेक्शन 375 उनकी अगली फिल्म है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.