Tuesday, Sep 26, 2023
-->
filmi-duniya-bollywood-top-5-news-21st-december-sosnnt

Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें

  • Updated on 12/21/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्मी दुनिया में क्या हलचल है और कौन किससे पीछे या किसकी हुई किससे लड़ाई एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की ये Top खबरें... 

Burj Khalifa से बाइक चलाकर उतरे Hrithik Roshan, तो लोगों ने किया ट्रोल

hrithik roshan gets troll for speed down burj khalifa on a bike sosnnt

सॉफ्ट ड्र‍िंक माउंटेन ड्यू (mountain dew new ad) का हाल ही में एक नया ऐड आया है जिसमें बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रोशन (hrithik roshan) नजर आ रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी अपने टैग 'डर के आगे जीत है' के साथ अपने ऐड क्रिएटर्स ने खतरनाक स्टंट रखा है। लेकिन इस बार  स्टंट की वजह से माउंटेन ड्यू ऐड का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। 

शाहिद कपूर ने पहनी इतनी महंगी Color Block Jacket, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

shahid kapoor wore expensive color block jacket at jersey promotion sosnnt

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (shahid kapoor) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जर्सी' (jersey) के प्रमोशन में जोरों-शोरों से लगे हुए हैं। फिल्म 31 दिसंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयक की हैं, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। 

Shweta Tiwari की खूबसूरती पर फिदा हैं Ex हस्बैंड राजा चौधरी, कह डाली दिल की बात

shweta-tiwari-ex-husband-raja-chaudhary-comments-on-her-hot-picture-sosnnt

टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी (shweta tiwari) अपने ग्लमैरस अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। वहीं अपनी बढ़ती उम्र के साथ एक्ट्रेस और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं। 41 साल की श्वेता तिवारी ने खुद को काफी फिट और जवां बना रखा है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं। 

जॉर्जिया एंड्रियानी ने इस हॉट ड्रेस में उड़ाए लोगो के होश, वायरल हुई फोटो

georgia-andriani-hot-slit-dress-pic-viral-sosnnt

जॉर्जिया एंड्रियानी हमेशा अपने बेहतरीन व्यक्तित्व और अपनी अदाओं के लिए सुर्खियों में रहती है | अभिनेत्री  ने अपने स्टाइलिश आउटफिट से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। जॉर्जिया अपने प्रशंसकों के लिए कई शानदार तस्वीरें साझा करती हैं।अभिनेत्री, जो जल्द ही बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है, पहले ही अपनी कातिलाना सुंदरता के लिए लोगों के दिल में अपनी जगह बना चुकी है। 

सलमान की शर्टलेस फोटो देख बेकाबू हुई Ex गर्लफ्रेंड, कह डाली ऐसी बात

sangeeta-bijlani-reacts-on-salman-khan-shirtless-photo-sosnnt

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (salman khan) 55 के उम्र में भी अपनी फिटनेस का पूर ध्यान रखते हैं। खुद को फिट रखने के लिए वह आज भी जमकर जमकर वर्कआउट करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं।

comments

.
.
.
.
.