Thursday, Mar 30, 2023
-->
Films Kantara is now going to release in Australia

होम्बले फिल्म्स की बेहतरीन पेशकश 'कांतारा' अब ऑस्ट्रेलिया मे होगी रिलीज

  • Updated on 11/25/2022

नई दिल्ली, टीम डिजिटल। होम्बले फिल्म्स की बेहतरीन पेशकश 'कांतारा' अपनी रिलीज के बाद से ही पूरी दुनिया में धूम मचा रही है। इसने आधुनिक समय में एक फिल्म की सफलता के स्टैंडर्ड्स को सही मायने में फिर से परिभाषित किया है और फिल्म अब भी रुकने का नाम नही ले रही है, क्योंकि अब यह ऑस्ट्रेलिया में अपने तुलु वर्जन का प्रीमियर करने के लिए तैयार है।

'कांतारा' ने अब दुनिया भर में अपने पैर जमा लिए हैं। इस फिल्म ने हर तरह से नेशनल और इंटरनेशनल मार्केट्स के बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। अब क्योंकि फिल्म ऑस्ट्रेलिया में अपने तुलु वर्जन का प्रीमियर करने के लिए तैयार है, यह भारत की संस्कृति को एक नई जगह दर्शाएगी।

फिल्म को अपने क्षेत्र में डिस्ट्रीब्यूट करने की खुशी साझा करते हुए, ड्रीम स्क्रीन्स इंटरनेशनल, भारतीय फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अपने सोशल मीडिया पर शो के शेड्यूल को साझा करते हुए लिखा है -"कांतारा तुलु वर्जन की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं ... ब्लॉकबस्टर हिट कांतारा के बाद ओरिजिनल तुलु वर्जन जिसे सभी बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार कर रहे थे ... सिनेमाघरों में #DivineBlockbusterKantara तुलु वर्जन।"

कांतारा का कन्नड़ वर्जन और हिंदी वर्जन 30 सितंबर और 14 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। फिल्म का लेखन और निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया हैं। होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा द्वारा निर्मित, फिल्म में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार जी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

comments

.
.
.
.
.