Sunday, Mar 26, 2023
-->

सलमान खान का खुलासा, 18 नवंबर को करेंगे शादी!

  • Updated on 7/18/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। बॉलीवुड के 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' शादी करने जा रहे हैं। शादी की तारीख और महीना भी दबंग खान ने बता दिया है, लेकिन साल नहीं बताया है। 

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की आत्मकथा 'एस अगेन्स्ट ऑड्स' के विमोचन समारोह में सलमान आए और सानिया ने उनकी शादी पर उनसे सवाल कर लिया, तो सलमान ने जवाब में कहा, 'हां 18 नवंबर। यह 18 नवंबर कुछ 20-25 नवंबर से चल रहा है। लेकिन पता नहीं, कौन-से साल में होगा। लेकिन होगा जरूर।'

आज भी अमिताभ-रेखा ही हैं मोस्ट क्लासिक जोड़ी- रिसर्च

खास बात ये है कि सलमान खान के माता-पिता सलीम खान और सलमा खान की शादी 18 नवंबर को ही हुई थी, और सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता ने भी लगभग दो साल पहले साल 2014 में आयुष शर्मा से इसी दिन शादी की थी। 

प्यार किसी से शादी किसी और से ...ऐसी थी राजेश खन्ना की Love Life

इसलिए सानिया मिर्जा ने हंसी में सलमान से कहा कि उनके अकेले रहने से लड़कियों को शिकायत नहीं होगी, सलमान ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, 'मैं कुछ ऐसी महिलाओं को जानता हूं, जिन्हें शिकायत है... आपको पता नहीं, कितना प्रेशर है उनका... मैं अपनी मां और बहनों की बात कर रहा हूं। वे चाहती है, मैं शादी कर लूं।'
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…
comments

.
.
.
.
.