Wednesday, May 31, 2023
-->
fir lodged against shah rukh khans wife gauri khan, know what is the whole matter

Shah Rukh Khan की वाइफ Gauri Khan पर लखनऊ में दर्ज हुई FIR, जानें क्या है पूरा मामला

  • Updated on 3/2/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहती हैं। लेकिन इस बार वह एक चर्चा का विषय बन गई हैं। एक्ट्रेस की वाइफ के ऊपर यूपी के लखनऊ में एक एफआईआर दर्ज की गई है। जिसके बाद गौरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 409 (आपराधित विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

 

गौरी खान पर हुई एफआईआर
दरअसल, गौरी खान के ऊपर मुंबई में रहन वाले जसवंत शाह ने आरोप लगाया है कि वे जिस कपंनी की ब्रांड एंबेसडर थीं उस कंपनी ने 86 लाख रुपये वसूलने के बावजूद उन्हे फ्लैट का कब्जा नहीं दिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में तुलसियानी गोल्फ व्यू स्थित फ्लैट किसी और को दे दिया गया। शिकायतकर्ता ने गौरी ही नहीं, बल्कि तुलस्यानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट लिमिटेड के चीफ मैनेंजिद डायरेक्टर अनिल कुमारतुलस्यानी और इसके डायरेक्टर महेश तुलस्यानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने ब्रांड एंबेसडर गौरी से प्रभावित होकर फ्लैट खरीदा था। 

इंटीरियर डिजाइनर है गौरी खान
बता दें कि, गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर हैं और उनका खुद का गौरी खान डिजाइन्स ब्रांड है। अब तक गौरी ने कई सेलेब्रेटीज के घर को डिजाइन किया है। 

comments

.
.
.
.
.