Monday, Sep 25, 2023
-->
first schedule of akshay-tiger''''s ''''bade miyan chote miyan'''' over

Akshay-Tiger की 'बड़े मियां छोटे मियां' का फर्स्ट शेड्यूल हुआ खत्म, नेक्स्ट शेड्यूल स्कॉटलैंड होगा

  • Updated on 2/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय से इंडिया में चल रही थी। लेकिन अब देश में फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसकी के साथ पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म का अगला शेड्यूल स्कॉटलैंड में शूट किया जाएगा। इसके लिए अक्षय और टाइगर सहित पूरी टीम बड़े मियां छोटे मियां के अगले शेड्यूल के लिए तैयार है। 

 

ये फिल्म बॉलीवुड के दो सबसे बड़े एक्शन हीरोज, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को एक साथ लाती है, जो अपने आप में एक कमाल का कॉम्बिनेशन है और जिन्हें एक साथ देखना दर्शकों की लिए भी एक अच्छा अनुभव होने वाला है। वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म में एक दमदार विलेन के रूप में नजर आएंगे और एक्टिंग कौशल का दम दिखाएंगे।  

हाल में अपने अपने सोशल मीडिया पर प्रोड्यूसर जैकी भगनानी, टाइगर श्रॉफ ने एक तस्वीर शेयर की और इस बात की जानकारी फैन्स को दी। जैकी भगनानी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “हमने अभी #BMCM का पहला इंडिया शेड्यूल पूरा किया है। मेरे जीवन में एक बड़ा मील का पत्थर और यह इमोशन्ल रहा है। यह मेरे पिता का ड्रीम आईपी था और अब हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं। आप लोगों द्वारा इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने का इंतजार नहीं कर सकता। हमारे इस सपने को सच करने के लिए बड़े मियां @अक्षय कुमार, छोटे मियां @tigerjackieshroff, @therealprithvi और @aliabbaszafar को धन्यवाद।”
 

वहीं टाइगर ने बीटीएस पिक्चर्स शेयर करते हुए उसे कैप्शन दिखा, आपके साथ इस राइड पर होना और बुरे लोगों को किक करना एक सम्मान की बात थी बड़े @अक्षय कुमार। आपके नजदीकी सिनेमाघरों में लाइट की स्पीड से आपके पास आ रहा हूं ❤️⚡️ @jackkybhagnani @aliabbaszafar @vashubhagnani @therealprithvi @deepshikhadeshmukh

 

वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित एएजेड फिल्म के सहयोग से 'बड़े मियां छोटे मियां', जिसे वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने प्रोड्यूस किया हैं। यह पूजा एंटरटेनमेंट एक्शन एंटरटेनर दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.