Sunday, Jun 04, 2023
-->
forbes-list-akshay-kumar-salman-khan-in-worlds-highest-paid-actors

Forbes: दुनिया के टॉप 10 हाईएस्ट पेड एक्टर में अक्षय को मिला 7वां स्थान, सलमान ने पाई यह जगह

  • Updated on 8/23/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सब जगह छाए हुए हैं। चाहे उनकी फिल्म 'गोल्ड' हो या फिर केरल बाढ़ पीडितों के लिए डोनेशन देने की बात हो अपने काम और विचार के लिए वह हमेशा आगे हैं। अपने इन्हीं अच्छे काम के कारण उन्होंने 2018 की फोर्ब्स लिस्ट में जगह बना लि है। दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में अक्षय को सातवां स्थान मिला है।

 वेश्यावृति के दर्द को दिखाता है 'लव सोनिया' का ट्रेलर, देख कर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

अक्षय को यह स्थान मिलते ही सलमान खान नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट के हिसाब से अक्षय कुमार साल 2018 में 283.5 करोड़ रुपये (सालाना) की कमाई करने वाले भारत के पहले और दुनिया के सांतवे अमीर एक्टर बन गए है। जबकि सलमान खान 269.5 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के साथ दुनिया के नौंवे जबकि भारत के दूसरे अमीर एक्टर हैं।

आपको बता दें, पिछले साल भी सलमान नौंवे नंबर पर ही थे लेकिन अक्षय को लिस्ट में 10वां स्थान दिया गया था, लेकिन इस बार अक्षय ने उंची छलांग लगाते हुए 2018 में सतवां स्थान प्राप्त कर लिया है। इस साल जारी हुई इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिकी एक्टर जॉर्ज क्लूनी पहुंचे हैं जिन्होंने 1,673 करोड़ रुपये सालाना कमाई की है।

नीचे देखिए पूरी लिस्ट-

1- जॉर्ज क्लूनी – (1,673 करोड़ रुपये)
2- ड्वेन जॉनसन – (868 करोड़ रुपये)
3- रॉबर्ट डाउने जूनियर – (567 करोड़ रुपये)
4- क्रिस हेमस्वोर्थ – (451.5 करोड़ रुपये)
5- जैकी चेन – (318.5 करोड़ रुपये)
6- विल स्मिथ – (294 करोड़ रुपये)
7- अक्षय कुमार – (283.5 करोड़ रुपये)
8- एडम सेंडलर – (276.5 करोड़ रुपये)
9- सलमान खान- (269.5 करोड़ रुपये)
10- क्रिस ईवांस- (238 करोड़ रुपये)

एक क्लिक में पढ़ें, Bollywood से जुड़ी Top खबरें

इससे पहले 2018 में दुनिया के 100 हाइएस्ट पेड एंटरटेनर्स की लिस्ट भी सामने आई थी। इस लिस्ट में भी अक्षय कुमार को 76वां स्थान मिला तो वहीं सलमान खान को 82वां स्थान मिला। इसके अलावा बॉलीवुड का कोई भी स्टार जैसे शाहरुख खान, आमिर खान और अमिताभ बच्चन का नाम इस लिस्ट नजर नही आया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.