Wednesday, May 31, 2023
-->
friday-5th-october-release-movie-andhadhun-and-loveyatri

इस शुक्रवार Box Office पर ये फिल्में मचाएंगी धमाल, पढ़ें किसमें क्या है खास

  • Updated on 10/1/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अक्टूबर के पहले हफ्ते के शुक्रवार को दो फिल्में रिलीज होने वाली है। वैसे इस बार ये फिल्में कोई बड़े स्टारकास्ट से तो नहीं सजी लेकिन कुछ नए कलाकारों को अपनी अदाकारी दिखाने का मौका जरूर मिलेगा। इस बार बॉक्स ऑफिस पर तब्बू, आयुष्मान खुराना, और राधिका आप्टे की फिल्म 'अंधाधुन' के साथ आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की  'लवरात्री' रिलीज होने वाली है। अलग-अलग जॉनर पर बनी ये फिल्में आपको जरूर पसंद आएगी।

श्रद्धा कपूर की 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की 'राजी' को दी मात

चलिए आपको बताते हैं कौन सी फिल्म में क्या खास है जिसे आप देख सकते हैं। 

'अंधाधुन'

यह फिल्म मल्टिटेंटेड स्टारर्स से भरी है। फिल्म में  तब्बू, आयुष्मान खुराना, और राधिका आप्टे मुख्य किरदार में हैं। ये फिल्म  सस्पेंस थ्रिलर है। आयुष्मान खुराना एक साल बाद इस फिल्म के जरिए नजर आने वाले हैं। इससे पहले वह साल 2017 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' में नजर आए थे। इसके अलावा राधिका आप्टे हाल ही में कुछ वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। 'अंधाधुन' तब्बू की इस साल की दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह 'मिंसिंग' में नजर आई थीं।

फिल्म में आयुष्मान एक अंधे इंसान के किरदार में नजर आएंगे जो बहुत अच्छा पियानो बजाते हैं। लेकिन फिल्म में कुछ एेसा होता है की एक खून के इल्जाम में अंधे आयुष्मान को पकड़ लिया जाता है। फिल्म में एक डायलॉग है, जिसमें तब्बू गाड़ी रोकने पर आयुष्मान से कहती है कि सामने एक ऑटो खड़ा है। तो आयुष्मान कहते है उसके पीछे ऐश्वर्या का फोटो लगा है तो वह बिल्कुल चौंक जाती है क्योकि आयुष्मान देख नही सकते।

'लवयात्री'

इस फिल्म के नाम को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पहले फिल्म का नाम 'लवरात्री' था लेकिन हिंदू संगठनों ने इसका काफी विरोध किया। उनका कहना था की नवरात्रि शब्द के साथ छेड़छाड़ कर हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाया गया है। बढ़ती घटना को देखकर इस फिल्म का नाम बदलकर 'लवयात्री' रख दिया गाय।

इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में दो नए सितारे कदम रखने वाले हैं। सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

गुजराती बैकग्रउंड पर बनी यह फिल्म पूरी तरह से लव स्टोरी है। फिल्म में नवरात्री के समय आयुष और वरीना को गरबा करते दिखाया गया है। गुजराती वेश-भूशा में वरीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं आयुष भी जच रहे हैं। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.