Wednesday, May 31, 2023
-->
friday-storytellers-rocks-in-2022-with-their-amazing-content

फ्राइडे स्टोरीटेलर्स ने साल 2022 में अपने ऑउट ऑफ बॉक्स कंटेंट के साथ किया रॉक

  • Updated on 1/11/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फ्राइडे स्टोरीटेलर्स अपने आने के बाद से ही कुछ अमेजिंग कंटेंट लाने के लिए जाना जाता है। अपनी इनोवेटिव और बेहद मनोरंजक फिल्मोग्राफी के साथ, प्रोडक्शन हाउस ने स्क्रीन पर कुछ शानदार कंटेंट से दर्शकों के दिलों को जीतने में अपनी खासियत को बार-बार साबित किया है। समय के साथ, फ्राइडे स्टोरीटेलर्स ने खुद को इस तरह ढाला है कि आज उनके पास आकर्षक कहानियों का एक बड़ा भंडार है जो अलग अलग प्लेटफार्मों पर दर्शकों को एंटरटेन कर रहा हैं, चाहे वह बड़ी स्क्रीन हो या ओटीटी।

ऐसे में यह कहना एकदम सही होगा कि 2022 फ्राइडे स्टोरीटेलर्स का साल रहा है। बंदों में था दम, सीक्रेट्स ऑफ कोह-ए-नूर और खाकी: द बिहार चैप्टर जैसी कुछ बेहतरीन कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद, फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने समय-समय पर ऐसा कंटेंट पेश किया है जिसने अपने पावर-पैक्ड एंटरटेनमेंट के साथ सभी का भरपूर मनोरंजन किया और जादू की तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी जीत हासिल की। यह देखना वास्तव में सराहनीय है कि इस क्रिएटिव फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने इस साल विभिन्न चैनलों पर ओटीटी दर्शकों के लिए कंटेंट के कई रंग दर्शाए। यही नहीं, साल की एक बेहद पापुलर ब्लॉकबस्टर विक्रम वेधा के साथ बिग स्क्रीन्स पर आने का उनका जज्बा वास्तव में तारीफ के काबिल है। फिल्म की सफलता ने क्रिएटिव फिल्म हब की ताकत और माइनफुलनेस के बारे में सब कुछ साबित कर दिया है।

इसके अलावा, फ्राइडे स्टोरीटेलर्स को जिन क्रिएटिव हाथों में सौपा गया है वो इसकी प्रोफिशिएंसी को अच्छे से जस्टिफाई करते है। इसके पीछे शीतल भाटिया के साथ फाउंडर नीरज पांडे का नाम शुमार हैं। नीरज पांडे दर्शकों के लिए जो कहानियां लेकर आए हैं, उन्होंने पर्दे पर हमेशा मनोरंजन के नए आयाम सेट किए हैं। फिल्म निर्माता की याद दिलाने वाली कुछ फिल्में ए वेडनसडे, स्पेशल 26, बेबी, एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और भी बहुत कुछ, जो वास्तव में दर्शकों के लिए स्क्रीन पर मनोरंजन के अंश को फिर से परिभाषित किया।

comments

.
.
.
.
.