Thursday, Jun 01, 2023
-->
friendship day special bollywood songs

Friendship'Day Special : बॉलीवुड के ये गाने हैं दोस्ती की मिसाल, फ्रेंड्स को कर सकते हैं डेडिकेट

  • Updated on 8/4/2019

नई दिल्ली/मनीषा ढिन्डोरिया। परिवार के बाद अगर इस दुनिया में कोई अपना होता है, कोई दिल के करीब होता है, तो वो होता है आपका एक सच्चा दोस्त। इस दुनिया में दोस्ती का रिश्ता बेहद प्यारा और पवित्र है। भले ही आप घर से लड़-झगड़ कर अपना अच्छा खासा मूड खराब करके निकलों लेकिन उसी वक्त सामने आपका दोस्त आ जाए तो वो अपनी बिना सिर-पैर वाली बातों से आपको हंसा ही देगा। आपके दोस्त कभी आपको ये नहीं कहेंगे कि वो आपकी कितनी फिक्र करते हैं लेकिन अंदर ही अंदर एक दोस्त दूसरे दोस्त के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। 

Image result for friendship bollywood

परिवार के बाद परिवार जैसा होता है दोस्त 
दोस्त तो ऐसे भी होते हैं जो कोई मौका नहीं छोड़ते आपकी बेज्जती करने का। बेशक वो खुद आपको दूसरों के सामने जलील कर लें लेकिन वहीं अगर कोई दूसरा अपने दोस्त को जरा भी भला-बुरा बोल दे तो उसकी अच्छे से क्लास भी लगा देते हैं। ऐसे होते हैं दोस्त। "मां की तरह ख्याल रख सकते हैं पर उनके जैसे दिखाते नहीं। पिता की तरह हर बुराई से बचा सकते हैं पर फिर भी जताते नहीं"। 

'मिशन मंगल' का स्पेशल सिंदूर प्रोमो, महिला सशक्तीकरण को कर रहा सलाम

दोस्ती पर ये हैं मशहूर बॉलीवुड गीत
"भाई-बहन के जैसे लड़ते झगड़ते हैं पूरा दिन फिर दूसरे ही पल सब ठीक भी कर लेते हैं। ऐसे होते हैं दोस्त और उनकी प्यारी सी दोस्ती"। उस एक दोस्त में आपको आपना पूरा परिवार मिल जाता है, अगर वो दोस्त आपका बेस्ट फ्रेंड है। इस फ्रेंडशिप डे के मौके पर याद दिलाते हैं आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे मजेदार गीत जिसे सुन आपकी दोस्ती और भी गहरी लगने लगेगी। वीडियो में देखें ऐसे ही मशहूर बॉलीवुड गीत जो आप अपने दोस्तों को डेडिकेट करना चाहते हैं।

Exclusive Interview : सेक्स पर खुलकर बात करती है 'खानदानी शफाखाना'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.