Sunday, Oct 01, 2023
-->
From Nakul Mehta to Aly Goni, these TV celebs got angry over the misbehavior with wrestlers

Nakul Mehta से लेकर Aly Goni तक पहलवानों संग हुई बदसलूकी पर भड़के टीवी के ये सेलेब्स

  • Updated on 5/31/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से पहलवानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। वहीं, रविवार को पहलवानों संग पुलिस की झड़प देखने को मिली। जिसकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसके बाद अब इस घटना पर टीवी सेलेब्स ने अपने रिएक्शन दे रहे हैं। 

 

पहलवानों की हालात देख भड़के टीवी सेलेब्स
'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम एक्टर नकुल मेहता ने इस घटना पर रिएक्ट करते हुए लिखा- 'ये दृश्य  हमें परेशान नहीं कर रहा है ये बहुत दुखद है।'वहीं एक्टर अली गोनी ने भी इस घटना को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने अपनी इस्टाग्राम स्टोरी झड़प की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'एक वक्त था जब हम इनके साथ थे, क्योंकि ये मेडल लेकर आए थे और जब ये इस हालत में हैं तो सब साइड में हो गए। वाह ये इज्जत हो रही है हमारे हिंदुस्तान के असली स्टार्स की, शेम।' 

इसके अलावा अक्षय खरोड़िया ने लिखा- 'ये बहुत सैड है कि हमारी स्पोर्ट्स पर्सनालिटीज को ऐसे ट्रीट किया जा रहा है। क्या ये वाकई ऐसे डिजर्व करते हैं  जिन्होंने हमारे देश को कितनी बार जीत दिलाई है।' वहीं, जैस्मीन भसीन ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा-'इसे देख कर मेरा दिल मुंह को आ रहा है। ये बहुत शर्मनाक है। ये लोग अपने राइट्स के लिए लड़ रहे हैं और जस्टिस को दबा कर रखा हुआ है। क्रिमिनल्स को खास बनाया हुआ है।'

इनके अलावा इस घटना पर उर्फी जावेद समेत सेहबान अजीम, करिश्मा तन्ना, अक्षय खरोडिया, रुचिका कपूर, सेहबान अजीम और कई अन्य टीवी सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या है पूरा मामला 
बता दें कि, महिला रेस्लर्स ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। जिसके बाद वह बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इसी वजह से पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले कई महीनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

comments

.
.
.
.
.