Monday, May 29, 2023
-->
From Vicky Kaushal to Shehnaaz Gill, these stars wished their fans on Lohri

विक्की कौशल से लेकर शहनाज गिल तक, इन स्टार्स ने फैंस को दी Lohri की बधाई

  • Updated on 1/13/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देशभर में लोहरी का त्यौहार का बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। इस खास दिन को आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारें भी सेलिब्रेट करते हैं। स्टार्स सोशल मीडिया पर भी फैंस को लोहड़ी की बधाईंया देते हैं। इस बार भी कई सितारों ने पोस्ट शेयर कर फैंस को लोहरी की शुभकामनाएं दी हैं। 

विक्की कौशन ने दी बधाई
एक्टर विक्की कौशल से लेकर शहनाज गिल  ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की हैं। विक्की कौशल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की हैं जिसमें वह फैंस को लोहड़ी की बधाई दे रहे हैं। इस फोटो में लोहड़ी जलती नजर आ रही है। 

निम्रत कौर
एक्ट्रेस निम्रत कौर ने भी ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लोहड़ी का बधाई दी है। निम्रत ने ट्विटर पर अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है- 'सभी को लोहड़ी की बहुत-बहुत बधाई। आशा है कि सभी अलाव, रेवड़ी, गजक और चिक्की द्वारा सर्दी के आखिरी दिन को एंजॉय करें।'

शहनाज गिल
बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने पोस्ट शेयर कर फैंस को लोहड़ी की बधाई दी है। इस पोस्ट में शहनाज ने लिखा है- 'हैप्पी लोहड़ी। फसल का ये सीजन सभी के जीवन में प्रेंम, रोशन और समृद्धि लाए।'

सनी देओल
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने भी खास अंदाजा में अपने फैंस को लोहड़ी की बधाई दी है। सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ग्राफिक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए एक्टर ने लिखा- 'लोहड़ी की लख-लख बधाइयां। ये लोहड़ी आपके जीवन में सुख और समृद्धि लाए, हैप्पी लोहड़ी।'

विवेक ओबरॉय
इसके अलावा एक्टर विवेक ओबरॉय ने भी ट्वीट कर फैंस को बधाईं देते हुए लिखा है- 'लोहड़ी मेरे बचपन की खूबसूरत पलों की याद दिलाती हैं। मेरी दादी की मिठाइयां, परिवार की प्रार्थना और आस-पड़ोस के लोग साथ में लोहड़ी सेलिब्रेट करते थे। इस व्यस्त दिनों में मैं उन पलों के लिए तरसता हूं आप सभी अपनी आस-पास की निगेटिटिवी से छुटकारा पाएं और पॉजिटिविटी एनर्जी के साथ एक नई शुरुआत करें। आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की शुभकामनाएं।'

comments

.
.
.
.
.